जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली जिले में एक और मर्डर, पुरानी रंजिश में डिहवा गांव में अरविंद यादव की गोली मारकर हत्या

गांव में वारदात के बाद दहशत का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।
 

डिहवा में पुरानी रंजिश में युवक को गोलियों से भूना

इलाज के दौरान हो गयी मौत

जानिए कौन-कौन हो सकते हैं हत्या में शामिल

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के डिहवा गांव में सोमवार देर रात पुरानी रंजिश के चलते बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान अरविंद उर्फ बिंदु यादव (35 वर्ष) के रूप में हुई है, जो पेशे से प्लाटिंग करता था और जिम भी संचालित करता था। गोली सिर और कनपटी में लगने से उसकी मौके पर ही हालत गंभीर हो गई। परिजन आनन-फानन में उसे ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

घटना रात करीब 11:15 बजे की है, जब अरविंद अपने घर पर मौजूद था। तभी अचानक बदमाशों ने पहुंचकर उसे निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अरविंद को सिर और कनपटी में करीब चार से पांच गोलियां मारी गईं। गोली चलने की आवाज से गांव में अफरा-तफरी मच गई। परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल अवस्था में उसे लेकर ट्रामा सेंटर भागे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे बचा नहीं सके।

मृतक के भाई ने कई लोगों का नाम लेते हुए घटना के बारे में जानकारी दी है और कुछ विवाद के बारे में इंकार किया है। जबकि पुलिस सूत्रों के अनुसार, हत्या की वजह जमीन खरीद-बिक्री के दौरान कमीशन को लेकर चली आ रही पुरानी रंजिश मानी जा रही है। वहीं पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

गांव में वारदात के बाद दहशत का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*