इसी साल शुरू हो जाएगा महिला थाना, एएसपी अनंत चंद्रशेखर ने किया निरीक्षण

नवनिर्मित महिला थाने का हाल देखने पहुंचे एएसपी
नवागत एडिशनल एसपी अनंत चंद्रशेखर ने किया निरीक्षण
बोले - उद्घाटन इसी साल 2025 तक होने की संभावना
चंदौली जिले के नवनिर्मित महिला थाने का शनिवार की शाम नवागत एडिशनल एसपी अनंत चंद्रशेखर ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने की कार्यप्रणाली, सुविधाएं और सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया। उनके साथ सदर सीओ राजेश राय भी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि महिला थाने के निर्माण कार्य के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2023 में लगभग सवा दो करोड़ की स्वीकृति दी थी। यह योजना प्रदेशभर में महिला थानों के आधुनिकीकरण के तहत लागू की गई थी। जबकि महिला थाना अस्थाई अलीनगर थाना परिसर में टिन शेड के एक छोटे से कमरों में चल रहा है, लेकिन अब लाखों की लागत से नया और आधुनिक महिला थाना तैयार हो चुका है। नवनिर्मित महिला थाना का उद्घाटन लंबे समय से लंबित था, और अब यह भवन पूरी तरह से तैयार है। हालांकि, अधिकांश कार्य पहले ही पूरा हो चुका था।

इस मौके पर एडिशनल एसपी अनंत चंद्रशेखर ने कहा कि महिला थाने के उद्घाटन की योजना 2025 तक पूरी होने की संभावना है। उन्होंने थाने की आधुनिक सुविधाओं का निरीक्षण करने के बाद इसे महिलाओं के लिए एक सुरक्षित और सशक्त स्थान बताया।
इस मौके पर सदर सीओ राजेश राय, महिला थाना प्रभारी पूजा कौर के साथ पुलिसकर्मी भा उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*