जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली प्रेस क्लब के रजिस्ट्रेशन को लेकर शिकायत, अब जारी हो गयी है पंजीकरण कराने वालों के खिलाफ नोटिस

प्रेस क्लब के नाम और संचालन को लेकर पहले से ही विवाद की स्थिति बनी हुई थी। अब रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में अनियमितता का आरोप लगने से मामला और पेचीदा हो गया है।
 

 फर्जी तथ्यों और भ्रामक जानकारी के आधार रजिस्ट्रेशन का आरोप

चंदौली प्रेस क्लब के रजिस्ट्रेशन को लेकर विवाद

सहायक निबंधक कार्यालय ने जारी किया है नोटिस

चंदौली जिले में सक्रिय चंदौली प्रेस क्लब के रजिस्ट्रेशन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। वाराणसी स्थित सहायक निबंधक फर्म्स, सोसाइटीज एवं चिट्स कार्यालय में क्लब के पंजीकरण को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसके बाद रजिस्ट्रेशन कराने वालों को नोटिस जारी किया गया है। 15 दिन के भीतर इस पर संबंधित पक्ष को जवाब देना है।

मिली जानकारी के अनुसार, शिकायत में आरोप लगाया गया है कि चंदौली प्रेस क्लब का पंजीकरण फर्जी तथ्यों और भ्रामक जानकारी के आधार पर कराया गया है। इसके बाद सहायक निबंधक कार्यालय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए क्लब से जुड़े संबंधित पक्षों को नोटिस भेजकर तय समय सीमा के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है।

सूत्रों का कहना है कि प्रेस क्लब के नाम और संचालन को लेकर पहले से ही विवाद की स्थिति बनी हुई थी। अब रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में अनियमितता का आरोप लगने से मामला और पेचीदा हो गया है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि क्लब के गठन में पत्रकारिता से जुड़े वास्तविक सदस्यों की अनदेखी की गई और गलत जानकारियां देकर पंजीकरण कराया गया।

Chandauli press club

इस पूरे मामले से चंदौली जिले के पत्रकारों में भी भ्रम और असंतोष की स्थिति पैदा हो गई है। कुछ वरिष्ठ पत्रकारों ने मांग की है कि इस विवाद की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए ताकि पत्रकारिता जगत की गरिमा बनी रहे।

अब सभी की निगाहें सहायक निबंधक कार्यालय की जांच और पंजीकरण से जुड़े दस्तावेजों की समीक्षा पर टिकी हैं। यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो क्लब का पंजीकरण निरस्त भी किया जा सकता है।

 चंदौली जनपद में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। वाराणसी स्थित कार्यालय सहायक निबंधक फर्म्स, सोसाइटीज एवं चिट्स ने चंदौली प्रेस क्लब से जुड़े कुछ लोगों को नोटिस जारी की है। आरोप लगा है कि चंदौली प्रेस क्लब का रजिस्ट्रेशन फर्जी तथ्यों और भ्रामक जानकारी के आधार पर करवा लिया गया। बताया जा रहा है कि जिले के कुछ कथित पत्रकारों ने वरिष्ठ पत्रकारों से विचार-विमर्श किए बिना, अपने स्तर पर चंदौली प्रेस क्लब का गठन कर उसका पंजीकरण भी करवा लिया है।

 इस पूरे मामले की शिकायत कुछ स्थानीय वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा वाराणसी सहायक निबंधक फर्म्स सोसाइटीज एवं चिटस कार्यालय में की गई थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है। निबंधक कार्यालय ने इस मामले में राम अवतार उर्फ लल्लू तिवारी, चंचल सिंह और संदीप कुमार को नोटिस भेजा है और उनसे 15 दिन के भीतर पूरे मामले में जवाब मांगा गया है। शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि तथ्यों को छुपाकर, बिना पारदर्शिता और मान्य प्रक्रिया के पंजीकरण कराया गया है, जिससे चंदौली पत्रकार समाज में भ्रम और असंतोष की स्थिति बनी है। चंदौली के कई वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा इस पंजीकरण को तत्काल निरस्त करने की मांग भी की है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*