जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गोधना गाँव के पास पलटा ऑटो, चालक गंभीर रूप से घायल

सूचना मिलते ही पुलिस और एनएचएआई की सहायता टीम मौके पर पहुँची और घायल चालक को एंबुलेंस से तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया। घायल चालक की पहचान अशोक कुमार अग्रहरी निवासी अलीपुर के रूप में हुई है।
 

चंदौली जिले में गोधना गाँव के समीप नेशनल हाईवे पर पलटा ऑटो

चालक गंभीर रूप से घायल

कई सवारियों को भी लगीं हल्की चोटें

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोधना गाँव के समीप नेशनल हाईवे पर बुधवार की भोर में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। सवारी लेकर जा रहा एक ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। यह हादसा उस समय हुआ, जब ऑटो टेंगरा मोड़ से रिजर्व सवारी को लेकर मुगलसराय स्टेशन की ओर जा रहा था।

Auto overturned

शुरुआती जानकारी के अनुसार, अचानक सामने आए किसी वाहन से बचने के प्रयास में चालक ने ऑटो से नियंत्रण खो दिया, जिससे ऑटो सड़क किनारे पलट गया। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि चालक को झपकी आने के कारण वाहन अनियंत्रित हुआ। इस हादसे में ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसमें बैठे सवार यात्रियों को हल्की चोटें आईं। राहगीरों ने तत्काल नेशनल हाईवे अथॉरिटी (NHAI) की टीम और अलीनगर पुलिस को सूचना दी।

Auto overturned

सूचना मिलते ही पुलिस और एनएचएआई की सहायता टीम मौके पर पहुँची और घायल चालक को एंबुलेंस से तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया। घायल चालक की पहचान अशोक कुमार अग्रहरी निवासी अलीपुर के रूप में हुई है, जिसे कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसका उपचार जारी है। ऑटो में बैठा रिजर्व सवारी व्यक्ति हादसे के बाद दूसरे ऑटो से स्टेशन के लिए रवाना हो गया।

इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी अनिल पांडेय ने बताया कि तेज रफ्तार के कारण ऑटो अनियंत्रित होकर पलटा था। पुलिस ने क्षतिग्रस्त ऑटो को कब्जे में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*