जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ऑटो रिक्शा चालक एसोसिएशन को मिला नया अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष बने शिवनाथ गुप्ता

इस संबंध में संगठन के वर्तमान अध्यक्ष दयाराम यादव ने बताया कि शिवनाथ गुप्ता द्वारा लगातार किए जा रहे सामाजिक कार्य व रिक्शा चालकों के प्रति उनकी उदारता को देखते हुए उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है।
 

ऑटो रिक्शा चालक वेलफेयर एसोसिएशन का चुनाव

समाजसेवी शिवनाथ गुप्ता बने संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष

ऑटो रिक्शा चालकों में काफी हर्ष

चंदौली जिले के ऑटो रिक्शा चालक वेलफेयर एसोसिएशन पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर द्वारा नगर के प्रमुख समाजसेवी शिवनाथ गुप्ता पप्पू को संगठन का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर ऑटो रिक्शा चालकों में काफी हर्ष व्याप्त की। इस अवसर पर ऑटो चालकों ने उनके धर्मशाला स्थित कार्यालय पर उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया।

president Shivnath Gupta
आपको बता दें कि नगर के प्रमुख समाजसेवी शिवनाथ गुप्ता पप्पू ने कोरोना काल विषम परिस्थितियों को देखते हुए कई गांव में गरीबों को दो वक्त का भोजन मुहैया कराने के अलावा सैकड़ों लोगों को प्रतिदिन राशन वितरित कर उनकी मदद करते रहे।उनके सराहनीय कार्य को देखते हुए ऑटो रिक्शा चालक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष ने उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप दिया है।

इस संबंध में संगठन के वर्तमान अध्यक्ष दयाराम यादव ने बताया कि शिवनाथ गुप्ता द्वारा लगातार किए जा रहे सामाजिक कार्य व रिक्शा चालकों के प्रति उनकी उदारता को देखते हुए उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है। बहरहाल शिवनाथ गुप्ता का कार्य क्षेत्र पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रेल परिसर रहेगा। साथ ही यह उम्मीद करते हैं कि शिवनाथ गुप्ता आगे भी ऑटो रिक्शा चालकों के हितों के लिए संघर्षरत रहेंगे।

president Shivnath Gupta
 इस अवसर पर संजीव कुमार पटेल,सुदामा गुप्ता, राजा इलियट, मो सहाबुद्दीन, राजू पाण्डेय, संतोष भारती, सोनू गुप्ता, रिंकू गुप्ता, बंधु प्रजापति,रामजी मिश्रा,इम्तियाज शेख, गुलाब यादव, पारस यादव, विनोद दुबे समेत दर्जनों ऑटो चालक व आटो स्वामी मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*