ऑटो रिक्शा चालक एसोसिएशन को मिला नया अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष बने शिवनाथ गुप्ता
ऑटो रिक्शा चालक वेलफेयर एसोसिएशन का चुनाव
समाजसेवी शिवनाथ गुप्ता बने संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष
ऑटो रिक्शा चालकों में काफी हर्ष
आपको बता दें कि नगर के प्रमुख समाजसेवी शिवनाथ गुप्ता पप्पू ने कोरोना काल विषम परिस्थितियों को देखते हुए कई गांव में गरीबों को दो वक्त का भोजन मुहैया कराने के अलावा सैकड़ों लोगों को प्रतिदिन राशन वितरित कर उनकी मदद करते रहे।उनके सराहनीय कार्य को देखते हुए ऑटो रिक्शा चालक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष ने उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप दिया है।
इस संबंध में संगठन के वर्तमान अध्यक्ष दयाराम यादव ने बताया कि शिवनाथ गुप्ता द्वारा लगातार किए जा रहे सामाजिक कार्य व रिक्शा चालकों के प्रति उनकी उदारता को देखते हुए उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है। बहरहाल शिवनाथ गुप्ता का कार्य क्षेत्र पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रेल परिसर रहेगा। साथ ही यह उम्मीद करते हैं कि शिवनाथ गुप्ता आगे भी ऑटो रिक्शा चालकों के हितों के लिए संघर्षरत रहेंगे।
इस अवसर पर संजीव कुमार पटेल,सुदामा गुप्ता, राजा इलियट, मो सहाबुद्दीन, राजू पाण्डेय, संतोष भारती, सोनू गुप्ता, रिंकू गुप्ता, बंधु प्रजापति,रामजी मिश्रा,इम्तियाज शेख, गुलाब यादव, पारस यादव, विनोद दुबे समेत दर्जनों ऑटो चालक व आटो स्वामी मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*