जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

डीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ के नेतृत्व में चलाया गया जागरुकता अभियान, आरपीएफ की हेल्पलाइन का सहयोग लेने की अपील

अगर यात्रा के दौरान कोई प्रॉब्लम होती है तो उसकी सूचना तुरंत 139 पर दी जाए। किसी भी अनजान व्यक्ति से खान पान का सामान न लें अन्यथा आप जहर खुरानी के शिकार हो सकते हैं।
 

चंदौली जिले के डीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाकर यात्रियों को जागरूक करने का कार्य किया गया। इस दौरान स्टेशन पर अप और डाउन की तरफ से आने वाले ट्रेनों की यात्रियों को अभियान के माध्यम से जागरूक करने का कार्य किया गया और यात्रा के दौरान किसी प्रकार की समस्या होने पर आरपीएफ की हेल्पलाइन का सहयोग लेने की भी जानकारी दी गई।

awareness abhiyan

 बता दें कि आज दिनांक 20 जून को निरीक्षक प्रभारी डीडीयू प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में आरपीएफ पोस्ट डीडीयू के अधिकारीगण और स्टाफ द्वारा बीबीए तथा चाइल्डलाइन के साथ संयुक्त रूप से डीडीयू जंक्शन पर अप और डाउन लाइन की गाड़ियों में बाल तस्करी रोकथाम, एसीपी संबंधित जागरूकता अभियान चलाया गया और यात्रियों को जागरुक किया गया।

awareness abhiyan

लाउड हेलर, बैनर आदि के माध्यम से पूरे स्टेशन परिसर व आने जाने वाली गाड़ियों में यात्रियों को जागरूक किया गया कि यदि कोई बच्चा लावारिस दिखाई देता है या किसी अंजान व्यक्ति के साथ जा रहा है तो तत्काल रेलवे हेल्पलाइन 139 पर फोन करके जानकारी दें। अगर यात्रा के दौरान कोई प्रॉब्लम होती है तो उसकी सूचना तुरंत 139 पर दी जाए। किसी भी अनजान व्यक्ति से खान पान का सामान न लें अन्यथा आप जहर खुरानी के शिकार हो सकते हैं।अपने सामान की सुरक्षा स्वयं करे, पायदान पर बैठकर यात्रा न करें।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*