जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में श्रमिकों के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन

चंदौली जिले में आज दिनांक 15 दिसंबर 2023 को अपरान्ह 12.30 बजे से रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में श्रमिकों के हितार्थ जागरूकता शिविर का आयोजन  सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व अपर जनपद न्यायाधीश  ज्ञान प्रकाश शुक्ल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
 

अपर जनपद न्यायाधीश ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने दी जानकारी

श्रमिकों को उनके अधिकार के बारे में किया जागरूक

रामनगर औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमी रहे मौजूद

 

चंदौली जिले में आज दिनांक 15 दिसंबर 2023 को अपरान्ह 12.30 बजे से रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में श्रमिकों के हितार्थ जागरूकता शिविर का आयोजन  सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व अपर जनपद न्यायाधीश  ज्ञान प्रकाश शुक्ल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। उक्त शिविर में रामनगर स्थित औद्योगिक क्षेत्र के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य, औद्योगिक क्षेत्र के उपाध्यक्ष हरिवंश सिंह, महामंत्री एवं भारी संख्या में श्रमिकगण उपस्थित रहे।

Awareness camp organized

पूर्णकालिक सचिव ज्ञान प्रकाश शुक्ल द्वारा उपस्थित श्रमिकों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि एक सुरक्षित और स्वस्थ कार्य वातावरण प्रत्येक श्रमिक का मूल अधिकार है। कारखाना अधिनियम, 1948 के अनुसार नियोक्ता के लिए यह अनिवार्य है कि वे कारखानों में साफ-सफाई सुनिश्चित करें, कारखानों में अपशिष्ट प्रबंधन की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। सचिव महोदय ने आगे बताते हुए कहा कि पारिश्रमिक अधिनियम के अनुसार वेतन या मजदूरी को लिंग के आधार पर किसी के साथ भी भेदभाव नही किया जा सकता ,समान काम के बदले समान पारिश्रमिक प्रत्येक श्रमिक का अधिकार है । 

Awareness camp organized

इसी क्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपस्थित समस्त उद्योगपतियों से श्रमिकों के हित संवर्द्धन हेतु तत्पर रहने की अपील की गई ।

Awareness camp organized

इस सम्बन्ध में सचिव महोदय द्वारा अलग से उद्योग बन्धुगण के साथ एक मीटिंग भी की गई एवं उन्हें श्रमिकों की जीवन दशा को और उन्नत बनाए जाने के लिए आवश्यक सुझाव व दिशा निर्देश दिए गए।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*