जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दीपावली व छठ के त्यौहार को देखते हुए RPF ने चलाया जागरूकता अभियान

चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा यात्रियों को सुरक्षित ट्रेन में यात्रा के लिए लगातार जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है ।
 

चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा यात्रियों को सुरक्षित ट्रेन में यात्रा के लिए लगातार जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है । जिसके क्रम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर रात्रि व दिन में आरपीएफ के जवानों द्वारा यात्रियों को सुरक्षित यात्रा करने की सलाह दी जा रही है ।

 Awareness campaign

बता दें कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन स्टेशन पर आने वाली ट्रेन को आने के बाद उसमें सवार यात्रियों को लटक कर या टिकट लेकर अन्य श्रेणी के टिकट पर अन्य श्रेणी डिब्बे में यात्रा न करने की सलाह दी जा रही है। ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की यात्रा के दौरान असुविधा न हो।

 Awareness campaign

इसके लिए आरपीएफ के जवानों द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

 Awareness campaign


इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी पंडित दीनदयाल जंक्शन पीके रावत द्वारा बताया गया कि दीपावली और छठ के त्यौहार को देखते हुए ट्रेनों में भीड़ होने के कारण सुरक्षा के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।

 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*