जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नियामताबाद स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयुष्मान भव: योजना का उद्घाटन

बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नियमताबाद पर आयुष्मान भव: योजना का उद्घाटन  नगर पालिका प. दीनदयाल उपाध्याय की सभासद निधि तिवारी द्वारा फीता काटकर किया गया।
 

17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक चलेगा अभियान

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व कल्याण केंद्रों पर लगेंगे मेले

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर शुरू किया जा रहा है अभियान

चन्दौली जिले के नियामताबाद स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयुष्मान भव: योजना का उद्घाटन मुगलसराय सभासद निधि तिवारी द्वारा फीता काटकर किया गया। यह पहल आयुष्मान की सफलता के बाद प्रधानमंत्री के जन्मदिन यानी 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व कल्याण केंद्रों पर मेले लगाए जाएंगे।

आपको बता दें कि बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नियमताबाद पर आयुष्मान भव: योजना का उद्घाटन  नगर पालिका प. दीनदयाल उपाध्याय की सभासद निधि तिवारी द्वारा फीता काटकर किया गया। सभासद निधि तिवारी ने बताया कि आयुष्मान भव एक राष्ट्रव्यापी पहल है। इसमें गांव से लेकर कस्बे तक हर घर पर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करना है।

यह पहल आयुष्मान की सफलता के बाद प्रधानमंत्री के जन्मदिन यानी 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व कल्याण केंद्रो पर मेले लगाए जाएंगे।

इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ रविकांत सिंह द्वारा आयुष्मान भव: के बारे में विस्तृत रूप से बताया और कहा कि आयुष्मान भव:योजना का उद्देश्य समस्त जन मानस को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना एवं  ग्राम सभा में आयुष्मान मेला, आयुष्मान कार्ड एवं प्रत्येक वेलनेस सेंटर पर प्रत्येक शनिवार को विभिन्न स्वास्थ्य सेवा को प्रदान करना हैं।

 इस अवसर पर डॉ संदीप, डॉ आशुतोष सिंह स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी एवं कुष्ठ रोग से गंगा सागर आनंद एवं एनसीडी राजकुमार, आपरेटर वीरेंद्र, अशोक फार्मासिस्ट, अख्तर, संगिनी एवं आशा आदि कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थिति रहे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*