बाबूलाल यादव ने जाना कुंडा पंप कैनाल का हाल, एक ट्रान्सफॉर्मर में तेल ही नहीं तो दूसरा जला हुआ
कुंडा पंप कैनाल को क्षमता के साथ चलाने पर जोर
बाबूलाल यादव ने मौके पर जाकर देखी हकीकत
एसडीओ तथा जेई से बातचीत करके कसी नकेल
चंदौली जिले में सिंचाई की समस्या को लेकर पूर्व सांसद रामकिशुन यादव और उनके छोटे भाई पूर्व ब्लाक प्रमुख बाबूलाल यादव पहले की अपेक्षा ज्यादा एक्टिव हो गए हैं। शनिवार को एक बार फिर दोनों नेताओं ने नियामताबाद विकासखंड के सिंचाई साधन के रूप में इस्तेमाल की जाने वाली कुंडा पंप कैनाल को न चलने की वजह से हो रही किसानों की समस्या पर संबंधित अधिकारियों से चर्चा की और तत्काल पंप कैनाल चलवाने की बात कही। इसके साथ ही कुंडा पम्प कैनाल के एसडीओ तथा जेई से बातचीत करके कैनाल चलवायी।
सपा नेता ने कहा कि किसानों को धान की नर्सरी डालने के लिए पानी की जरूरत है। जिला प्रशासन से लगातार इसके लिए बात की जा रही है, उसके बाद भी अधिकारी कर्मचारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। दोनों नेताओं की शिकायत के बाद बाबूलाल अपने लाव लश्कर के साथ पंप कैनाल पर पहुंच गए ताकि तत्काल इसे शुरू कराया जा सके, ताकि किसानों को धान की नर्सरी के लिए समय से पानी मिल सके।
कुंडा पंप कैनाल पर जाने के बाद पता चला कि समाजवादी पार्टी की सरकार में इस कैनाल को अपग्रेड कराया गया था तथा वहां पर तीन मोटरें लगवाई गई थीं, ताकि दो मोटर हमेशा चलती रहे और एक मोटर को स्पेयर में रखा जा सके। किसी तरह की जरूरत पड़ने पर स्पेयर वाली मोटर का उपयोग हो सके।
सपा नेता ने कहा कि सभी मशीनों के अच्छे रखरखाव के न होने के कारण जर्जर हो रही है तथा उसके घाट भी क्षतिग्रस्त होते जा रहे हैं। समाजवादी पार्टी के नेता ने पंप पैनल की हालत देखकर बताया कि समाजवादी पार्टी की सरकार में इस पंप कैनाल के लिए स्वतंत्र फीडर लगाया गया था। जब आज मौके पर जाकर देखा गया तो पता चला कि वहां के ट्रांसफार्मर में तेल ही नहीं है, जबकि एक ट्रांसफार्मर जला पड़ा है।
इसके बाद तत्काल बिजली विभाग के अधिकारियों से बातचीत की गई कि जो ट्रांसफार्मर चालू है उसमें कम से कम तेल तो डलवा दिया जाए, जिससे किसानों की सिंचाई में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। साथ ही जले हुए ट्रांसफार्मर के रिपेयरिंग की भी बात की गई।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*