जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बाल गृह शिशु के निरीक्षण में सब कुछ अप टू डेट, खुश दिखीं आयोग की सदस्या

संस्था में आवासित बच्चों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी चन्दौली द्वारा निर्गत मीनू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन दिया जा रहा है। खाने की क्वालिटी देखकर सभी लोग संतुष्ट दिखे।  संस्था में आवासित सभी बच्चे काफी खुशहाल देखे गए।
 

बाल गृह शिशु पटपरा में हैं 16 बच्चे

एक बीमार बच्चा जिला अस्पताल में भर्ती

खाने व परिसर की व्यवस्थाएं अच्छी हालत में


 

माननीय राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग उत्तर प्रदेश के माननीय सदस्य श्रीमती निर्मला सिंह पटेल एवं इंजीनियर अशोक यादव तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार द्वारा संस्था विशेषीकृत दत्तक ग्रहण अभिकरण व बाल गृह शिशु पटपरा मुगलसराय चन्दौली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

इस निरीक्षण के समय संस्था में कुल 16 बच्चे आवासित पाये गये, जिसमें 8 विशेषीकृत आवश्यकता वाले बच्चे बताए जा रहे हैं। 1 नवजात बालिका पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला संयुक्त चिकित्सालय चन्दौली के अनुभाग एसएनसीयू में भर्ती है, जिसका इलाज चिकित्सकों के द्वारा किया जा रहा है।

bal grih shishu inspection

संस्था में आवासित बच्चों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी चन्दौली द्वारा निर्गत मीनू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन दिया जा रहा है। खाने की क्वालिटी देखकर सभी लोग संतुष्ट दिखे।  संस्था में आवासित सभी बच्चे काफी खुशहाल देखे गए।

bal grih shishu inspection

बताया जा रहा है कि आयोग व अधिकारियों के निरीक्षण के समय संस्था में कुल 6 कर्मचारी अपनी निर्धारित ड्यूटी पर उपस्थित मिले। संस्था का परिसर काफी बड़ा एवं हवादार पाया गया। संस्था में साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाएं संतोषजनक हालत में पायी गयीं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*