बाल यीशु चर्च का वार्षिक समारोह, आज़ दोपहर में एक बजे चर्च से निकलेगी भव्य शोभायात्रा
क्राइस्ट द किंग बाल यीशु चर्च का वार्षिक समारोह
चर्च से आज़ दोपहर में एक बजे से भव्य शोभायात्रा
आएंगे वाराणसी, बक्सर और प्रयागराज धर्मप्रांत के विशप
चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर के यूरोपियन कॉलोनी स्थित क्राइस्ट द किंग बाल यीशु चर्च के वार्षिक समारोह के लिए यीशु चर्च को विद्युत झालरों से दुल्हन की तरह सजा दिया गया है। चर्च से आज़ दोपहर में एक बजे से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें वाराणसी, बक्सर और प्रयागराज धर्मप्रांत के विशप भी आएंगे।
आपको बता दें कि यूरोपियन कॉलोनी स्थित क्राइस्ट द किंग बाल यीशु चर्च के वार्षिक समारोह के लिए यीशु चर्च को सजा दिया गया है। चर्च से आज़ दोपहर में एक बजे से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें वाराणसी, बक्सर और प्रयागराज धर्मप्रांत के विशप भी आएंगे। मुंबई बैंड के साथ निकलने वाले भव्य शोभायात्रा में देश के कोने कोने से समाज के लोग पहुंचने लगे हैं। वहीं साप्ताहिक पूजा कार्यक्रम की भी शुरूआत हो चुकी है। इसमें भी समाज के लोग शामिल हो रहे हैं।
देश के तीन बाल यीशु तीर्थ चर्च में शामिल यूरोपियन कॉलोनी स्थित क्राइस्ट द किंग बाल यीशु चर्च से प्रतिवर्ष दिसंबर से पहले रविवार को शोभायात्रा निकाली जाती है। इसमें देश के कोने-कोने से मसीही समुदाय के लोग शामिल होते हैं। इसकी तैयारी एक माह पहले से ही शुरू हो जाती है। शोभायात्रा में डेढ़ दशक पहले तत्कालीन लोकसभा अध्यक्ष पीए संगमा भी शामिल हो चुके हैं। इस वर्ष तीन दिसंबर को शोभायात्रा निकाली जा रही है । इसकी तैयारी में गिरजाघर प्रशासन जुटा हुआ है। वहीं शाम छह बजे से रात आठ बजे तक मिस्सा और नोविना पूजा में समाज के लोग जुट रहे हैं।
चर्च के फादर विजय शांतिराज ने बताया कि आज दोपहर एक बजे से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसमें वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया, सोनभद्र सहित पूर्वांचल के सभी जिलों के साथ यूपी के प्रयागराज, गोरखपुर, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड, एमपी, छत्तीसगढ़ सहित देश के विभिन्न इलाकों से समाज के लोग शामिल होंगे। शोभायात्रा में अतिथि के रूप में वाराणसी धर्मप्रांत के विशप यूजीन जोसेफ, प्रयागराज धर्म प्रांत के विशप लुईस मसकरेनस और बक्सर धर्मप्रांत के विशप जेम्स शेखर भी शामिल होंगे। विशप मिस्सा बलिदान कराएंगे और आशीष देंगे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*