अफसरों ने नहीं दी बाल येशू की शोभायात्रा निकालने की परमीशन, रद्द हुआ कार्यक्रम
रविवार की दोपहर में निकलने वाला शांति जुलूस रद्द
कई सालों से होता है आयोजन
कुछ खास कारणों से नहीं दी परमीशन
चंदौली जिले के मुगलसराय कस्बे में यूरोपियन कॉलोनी स्थित क्राइस्ट द किंग बाल यीशु चर्च के वार्षिक समारोह में शांति जुलूस नहीं निकला जाएगा। पूरा आयोजन गिरजाघर परिसर में ही होगा। प्रशासन की ओर से अनुमति न मिलने के कारण रविवार वाली शोभायात्रा रद्द कर दी गई है। हालांकि परिसर को विद्युत झालरों से दुल्हन की तरह सजा दिया गया है। वार्षिक कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण वाराणसी, बक्सर और प्रयागराज धर्मप्रांत के विशप का पहुंचना होगा।
देश के तीन बाल यीशु तीर्थ चर्च में शामिल यूरोपियन कॉलोनी स्थित क्राइस्ट द किंग बाल यीशु चर्च से प्रतिवर्ष दिसंबर से पहले अथवा नवंबर के आखिरी रविवार को शोभायात्रा निकाली जाती है। इसमें देश के कोने-कोने से मसीही समुदाय के लोग शामिल होते हैं। इसकी तैयारी एक माह पहले से ही शुरू हो जाती है। शोभायात्रा में डेढ़ दशक पहले तत्कालीन लोकसभा अध्यक्ष पीए संगमा भी शामिल हो चुके हैं।
इस वर्ष तीन दिसंबर को शोभायात्रा निकालने की तैयारी की गई थी, लेकिन प्रशासन ने जुलूस की अनुमति नहीं दी है। इसके कारण रविवार की दोपहर में निकलने वाला शांति जुलूस को रद्द कर दिया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि विधानसभा चुनावों के परिणामों के साथ-साथ जिले में अन्य वजहों से इसकी परमीशन नहीं दी गयी है।
हालांकि चर्च में प्रार्थना, मिस्सा बलिदान और आशीष का कार्यक्रम होगा। फादर विजय शांतिराज ने बताया कि तीन दिसंबर की दोपहर एक बजे शोभायात्रा नहीं निकाली गयी। अन्य कार्यक्रम पूर्व की तरह होते रहेंगे। दूसरी तरह शांति जुलूस के लिए अनुमति न मिलने को लेकर चर्चा होती रही।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*