जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

किराए के मकान में बीकॉम की छात्रा ने लगाई फांसी, मौके पर पहुंची मुगलसराय पुलिस, नई बस्ती की घटना

चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत नई बस्ती कॉलोनी में शुक्रवार की सुबह एक बीकॉम की छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुड़ गई,
 

चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत नई बस्ती कॉलोनी में शुक्रवार की सुबह एक बीकॉम की छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुड़ गई, प्रथम दृष्टिया मौत का कारण घर की डांट बताई जा रही है।

आपको बता दें कि मिर्जापुर के अदलहाट थाना के गरौड़ी गांव निवासी शालू विश्वकर्मा  मुगलसराय नई बस्ती कॉलोनी में एक किराए के मकान मे रहती थी। वह विक्रम सिंह कन्या महाविद्यालय में बीकाम की पढ़ाई करती थी।

 मकान मालिक चंद्रभान दुबे ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की शाम वह कमरे पर आई। शुक्रवार की सुबह काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो आवाज लगाई गई, इसी बीच युवती की नानी आ गईं। उनके साथ जाकर कमरे का दरवाजा खुलवाने की कोशिश की गई, लेकिन जब कमरा नहीं खुला तो धक्का मारकर दरवाजा खोला गया। अंदर युवती का शव फांसी से फंदे से लटकता मिला। यह देख सभी अवाक रह गए। इसके बाद 112 नंबर पर फोनकर पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। वहीं घटना की छानबीन में जुट गई।


इस संबंध में मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि किराए के मकान में एक छात्रा ने फांसी लगाई है, किराए के मकान में अकेले रहकर पढ़ाई करती थी जो की चंद कदम दूरी पर छात्रा की नानी भी रहती हैं। परिवार वाले को सूचना दे दी गई है, प्रथम दृष्टि लग रहा है कि छात्रा घर वालों की किसी बात से नाराज होकर आत्मघाती कदम उठाया होगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*