जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नियामताबाद ब्लॉक में फरियादियों को मिलेगा ठंडा पानी, ग्राम विकास अधिकारी अमरेन्द्र सिंह का सहयोग

..इतना ही नहीं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि मटके का पानी खत्म होने से पहले उसमें फिर से पानी भर दिया करें, ताकि आते-जाते राहगीर अपनी प्यास बुझा सकें।
 

मटका लगाकर ठंडे पानी की कराई शुरुआत

BDO साहब बोले- पहले पिएं पानी फिर बताएं समस्या

गर्मी में फरियादियों को राहत देने की पहल

चंदौली जिले के नियामताबाद ब्लॉक परिसर में सोमवार की दोपहर खंड विकास अधिकारी शरदचंद्र शुक्ला ने भीषण गर्मी को देखते हुए मटका खरीदे और उसके बाद खुद पानी भरकर परिसर के अन्दर प्याऊ की शुरुआत कराई। इस दौरान कर्मचारियों को निर्देश दिए कि मटके का पानी खत्म होने से पहले उसमें फिर से पानी भर दिया करें, ताकि आम जनों को हमेशा ठंडा पानी उपलब्ध हो सके।

आपको बता दें कि कई दिनों से क्षेत्र का तापमान काफी बढ़ गया है। चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी से आम लोग त्रस्त हैं। भीषण गर्मी व लू से बचाव को लेकर नियमताबाद ब्लॉक परिसर में खंड विकास अधिकारी शरद चंद शुक्ला के नेतृत्व में फरियादियों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था कराई गई है, परिसर में प्रतिदिन सैकड़ों महिला पुरुष आते हैं, लेकिन फरियादियों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था नहीं थी।

BDO Niyamatabad

 भीषण गर्मी को देखते हुए शरद शुक्ला ने परिसर में तत्काल दो मटके व गुड़ मंगवाया। फिर प्याऊ की शुरुआत कराई। इतना ही नहीं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि मटके का पानी खत्म होने से पहले उसमें फिर से पानी भर दिया करें, ताकि आते-जाते राहगीर अपनी प्यास बुझा सकें। इस कार्य को देखते हुए फरियादियों ने खंड विकास अधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए इस पुनीत कार्य की सराहना की।

इस दौरान बीडीओ शरद चंद्र शुक्ला ने कहा कि इस समय धूप तो जैसे आग बरस रही हो, जिससे जीव जंतु मनुष्य सभी प्रभावित हैं, ऐसे में फरियादियों को मटके का  पेय पिलाना मानवीय कार्य है। जबकि परिसर में प्रतिदिन सैकड़ों लोग आते हैं, ऐसे में सभी को हर समय ठंडा पानी मिल सके। इसके लिए एक छोटा सा प्रयास किया गया है। कहा कि पहले फरियादियों को मटके का पानी पिलाया जाएगा, फिर उनकी समस्या सुनी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस कार्य का श्रेय ग्राम विकास अधिकारी अमरेन्द्र सिंह को जाता है, जिन्होंने सर्वाधिक योगदान दिया है।


इस मौके पर एडिओ आईएसबी धर्मेंद्र सिंह, संजीव कुमार, प्रमोद कुमार वर्मा, मोईन, अंकित गुप्ता सहित फरियादी लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*