जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

BDO साहब को आयी सरकारी गौशाला की याद, एक बार फिर दिशा निर्देश देकर लौट आए साहब

बीडीओ शरद शुक्ला ने कहा कि गौशाला में पशुओं को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। समय पर  पर्याप्त चारा व पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जानी चाहिए।
 

BDO शरद शुक्ला ने गौशाला का किया निरीक्षण

कार्यरत कर्मचारियों के का लिया जायजा

कमी मिलने पर कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई

चंदौली जिले के नियामताबाद ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी शरदचंद्र शुक्ला ने मंगलवार को  विकासखंड के कठौड़ी स्थित पशु आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। बीडीओ अधीनस्थों के साथ पशु आश्रय स्थल पहुंचे। जहां उन्होंने सबसे पहले परिसर की साफ सफाई व पशुओं के स्वास्थ्य की जानकारी ली। साथ ही गोशाला में कार्यरत कर्मचारियों के उपस्थिति का भी जायजा लिया।

bdo niyamatabad inspection

 इस दौरान बीडीओ शरद शुक्ला ने कहा कि गौशाला में पशुओं को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। समय पर  पर्याप्त चारा व पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जानी चाहिए। यदि किसी भी तरह की कमी पाई गई तो संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। कहा कि गौशाला परिसर को हमेशा साफ सुथरा रखा जाए। इसमें लगाए गए सभी कर्मचारी समय से अपनी ड्यूटी पर तैनात रहें। उन्होंने पशुओं के लिए हरा चारा, पानी, खली, भूसा आदि की उपलब्धता का भी निर्देश दिया।

 इस मौके पर प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी डॉ वाईके यादव, एडीओ पंचायत मनोज सिंह, पशुधन प्रसार अधिकारी रामअवध यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कमलेश बिंद आदि मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*