शहीद ए आजम भगत सिंह का 93वां शहादत दिवस, दी गयी श्रद्धांजलि
जनवादी नौजवान सभा का कार्यक्रम
मंडल इकाई द्वारा निकाली गई रैली
कई लोगों ने रख अपने विचार
बताया जा रहा है कि इस रैली में शहीद ए आजम भगत सिंह अमर रहे, भगत सिंह राजगुरु सुखदेव अमर रहे ,शहीदों तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएंगे ,सबको शिक्षा सबको काम की संवैधानिक गारंटी देनी होगी, सभी बेरोजगारों को काम दो काम नहीं तो आधा दाम दो ,इंकलाब जिंदाबाद साम्राज्यवाद मुर्दाबाद, आदि नारे लगा रहे थे।
आपको बता दें कि श्रद्धांजलि कार्यक्रमकी शुरुआत गुरुदास के क्रांतिकारी गीतों के साथ शुरुआत हुई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारत की जनवादी नौजवान सभा के राज्य सचिव साथी गुलाब चन्द ने कहा कि शहीद ए आजम भगत सिंह ने कहा था कि बच्चे से यह कहना की ईश्वर ही सर्वशक्तिमान है,मनुष्य कुछ भी नही , मिट्टी का पुतला है बच्चे को हमेशा के लिए कमजोर बनाना है।लेकिन आज का भारत भगत सिंह के सपनों का भारत नहीं है आज पूरे देश में और देश की हुकूमत द्वारा मानव के द्वारा मानव का शोषण करने के लिए कानून बनाने का निर्माण कर रही है, जो चंद पूजीपतियों के फायदे के लिए पूरे देश के नौजवानों को बेरोजगारी की आग में धकेला जा रहा है। रोजगार देने के नाम पे आज देश प्रदेश की सरकारें प्रतियोगी परीक्षाएं तो कराई जा रही हैं, लेकिन परीक्षा का पेपर लीक करवाकर परीक्षाएं रद्द कर दी जाती है।
इसके अलावा परीक्षाओं का लीक होना और रद्द होना भाजपा सरकार की एक राष्ट्रीय परियोजना बन गई है। जिसका खामियाजा हम भारत के नौजवानों को बेरोजगारी के रूप में झेलना पड़ रहा है। रेलवे,बैंक, बीमा, परिवहन मैन्युफैक्चरिंग,नवरत्न कंपनियां सार्वजनिक संस्थानों, में हर जगह कर्मचारियों की कमी है और पद खाली है लेकिन युवाओं की भर्तियां नहीं हो रही है और सरकार नौजवानों को पकौड़ा तलो आदि योजनाएं बात करके हम नौजवानों का मजाक उड़ा रही है।
इस मौके पर सतीश चंद रामप्यारे यादव ,कन्हैया यादव ,गुरदास लाल जी एडवोकेट ,रेखा देवी, लालचंद ,नंदू ,मिठाई लाल जोखू आदि ने संबोधित किया ।श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष साथी कमलेश कुमार व संचालन साथी जालंधर प्रसाद ने किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*