सोनू किन्नर से वाचनालय की सेवाएं बेहतर करने की मांग, भागवत नारायण चौरसिया ने सौंपा ज्ञापन
चेयरमैन के आवास पर जाकर दिया गया ज्ञापन
8 सूत्रीय मांग पत्र देकर मांगी गयी सुविधाएं
जानिए क्या चाहते हैं भागवत नारायण चौरसिया
सफाई मजदूर सेवा समिति के अध्यक्ष भागवत नारायण चौरसिया के नेतृत्व में नगरवासियों का एक प्रतिनिधि मंडल नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष सोनू किन्नर के आवास पर जाकर मिला और उनको 8 सूत्रीय मांग पत्र देकर मांग किया कि नगर में चल रहे वाचनालय को सही तरीके से चलाया जाय। साथ लोगों की मदद के लिए कई और भी जरूरी काम किए जाएं।
भागवत नारायण चौरसिया ने कहा कि वाचनालय में 2 कर्मचारी केवल दो-दो घंटा काम करते हैं। इसके बदले उनसे आठ-आठ घंटा काम लिया जाए। वाचनालय को प्रातः 6:00 बजे से 2:00 बजे तक और फिर 2:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक खोला जाए, जिससे गरीब मजदूर असहाय परिवार के बच्चे पाठकगणों को सहूलियत व सुविधा मिल सके। यहां पर सभी प्रकार का अखबार, पत्रिका, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, हिंदी व सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन, संविधान, महापुरुषों व अन्य पुस्तकों का संग्रह कर तत्काल रखा जाए।
भागवत नारायण चौरसिया ने कहा कि यहां पहले ₹65 लेकर सदस्य बनाया जाता था, जो पाठक गण सदस्य होते थे वे किताबों को घर ले जाकर पढ़ते थे। इस नियम को फिर से लागू किया जाए।
यहां पर एक पेशाब खाने का निर्माण तत्काल कराया जाए, क्योंकि नीचे ऊपर करने में बुजुर्गों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पुस्तकों को आजीवन सुरक्षित रखा जाए। अखबार को 10 बरस तक सुरक्षित रखा जाए। अवकाश के दिनों का अखबार और पत्रिका आलमारी में न रखा जाए। दूसरे दिन टेबल पर पढ़ने के लिए रखा जाए।
प्रतिनिधिमंडल में भागवत नारायण चौरसिया, शमशाद, सुनील रावत, राम दरश प्रसाद, सुदर्शन चौधरी, कुंदन रावत, दुर्गा प्रसाद, नारद केसरी एडवोकेट शामिल थे।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






