सड़क हादसे में पल्लेदारी करने वाले मजदूर की मौत, दुर्घटना से परिवार में मचा कोहराम

चंदौली जिले के मुग़लसराय थाना अंतर्गत जलीलपुर चौकी क्षेत्र के सेमरा गाँव के समीप रामनगर रोड पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। सड़क हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अन्य कार्यवाही में जुट गयी।

बताया जा रहा है कि पड़ाव रामनगर रोड पर सेमरा गाँव के समीप लगभग तीन बजे भोर में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। आसपास के लोगों द्वारा मृतक की पहचान भानु कुमार पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र कुमार के रूप में की। मृतक की आयु लगभग 30 वर्ष और उसकी पहचान सेमरा गांव के निवासी के रूप में हुई।
इस हादसे की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुयी तो घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हॉउस भेज कार्यवाही में जुट गई। आस पास के लोगों द्वारा बताया गया कि मृतक पल्लेदारी का काम करता था। वह भोर में कार्य करने गया था। मृतक की पत्नी से चार साल पूर्व सें ही विवाह विच्छेद कर अपने मायके में रहती है। वहीं माँ मालती देवी व बहन प्रीति का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*