जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

घर पर बुलडोजर चलाने से महिला को लगा सदमा, महिला की हार्ट अटैक से मौत के बाद प्रशासन पर गुस्सा..देखें Video

महिला के बेटे संतोष ने बताया कि उनकी मां पहले से ही दूसरे मकान में रह रही थीं, लेकिन अधिकारियों की चेतावनी से वह बेहद डरी हुई थीं। तनाव के चलते शनिवार शाम को उन्हें दिल का दौरा पड़ा और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
 

भारतमाला परियोजना के तहत भूमि अधिग्रहण का मामला

मुगलसराय SDM पर ग्रामीणों ने लगाया तानाशाही का आरोप

महिला की हार्ट अटैक से मौत के बाद गांव में गुस्से का माहौल  

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर तहसील अंतर्गत रेवसां गांव में भारतमाला परियोजना के तहत भूमि अधिग्रहण को लेकर तनाव गहराता जा रहा है। ग्रामीणों ने मुगलसराय के एसडीएम अनुपम मिश्रा पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि मुआवजा दिए बिना ही कुछ घरों पर बुलडोजर चलवा दिया गया था। इसी सदमे में शनिवार को एक महिला की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई, जिससे गांव में आक्रोश का माहौल है।

SDM PDDU Nagar action

ग्रामीणों के अनुसार 11 जून को एसडीएम की मौजूदगी में एक मकान पर बुलडोजर चलाया गया और अन्य लोगों को चेतावनी दी गई कि 15 जून तक घर खाली कर दें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। मृतक महिला का घर भी अधिग्रहित भूमि में शामिल था। महिला के परिवारवालों का कहना है कि एसडीएम की चेतावनी से वह मानसिक तनाव में थी, जिसका असर उनकी सेहत पर पड़ा और अंततः हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई।

SDM PDDU Nagar action

महिला के बेटे संतोष ने बताया कि उनकी मां पहले से ही दूसरे मकान में रह रही थीं, लेकिन अधिकारियों की चेतावनी से वह बेहद डरी हुई थीं। तनाव के चलते शनिवार शाम को उन्हें दिल का दौरा पड़ा और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

SDM PDDU Nagar action

इस मामले में पीडीडीयू नगर के एसडीएम अनुपम मिश्रा ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि किसी को कोई अल्टीमेटम नहीं दिया गया था। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के साथ पहले से ही बैठक की गई थी और उन्हें सभी जानकारी उपलब्ध कराई गई थी। हालांकि, महिला की मौत के बाद गांव में गुस्से का माहौल है और लोग प्रशासन से न्याय की मांग कर रहे हैं।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*