जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

भूपौली चौकी बनकर तैयार, सीओ अनिरुद्ध सिंह ने किया निरीक्षण

इस संबंध में पीडीडीयू नगर सीओ अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि जन सहयोग से अलीनगर थाना अंतर्गत भुपौली पुलिस चौकी व लौंदा पुलिस चौकी नींव रखी गई है। वही सिकटियां चौकी का शिलान्यास कराया गया है।
 

अगले कुछ दिनों में उद्घाटन कराने की तैयारी

जन सहयोग से बन रही है भूपौली पुलिस चौकी

27 अप्रैल 2023 को रखी गयी थी नींव

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र जन सहयोग से बनने वाली भूपौली पुलिस चौकी भवन का निर्माण जल्द पूरा हो जाएगा, वही अनिरुद्ध सिंह ने बृहस्पतिवार को पुलिस चौकी का निरीक्षण किया।  निर्माण को देखकर सीओ ने जल्द भूपौली चौकी का उद्घाटन कराएंगे ।


आपको बता दें कि जन सहयोग से बनने वाली चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र में तीन पुलिस चौकी भवन निर्माण जल्द ही पूरा हो जाएगा। इसका निर्माण युद्ध स्तर पर चल रहा है। वही भूपौली पुलिस चौकी की नींव सीओ अनिरुद्ध सिंह ने बीते 27 अप्रैल 2023 को रखी थी, वहीं छ माह में पुलिस चौकी का निर्माण युद्ध स्तर हो गया। इसके साथ ही अलीनगर थाना इलाके की लौंदा पुलिस चौकी की नींव तीन महीना पहले रखी गई है। इसका निर्माण युद्ध स्तर पर चल रहा है। सिकटियां पुलिस चौकी कि भवन अधूरा था, सीओ ने  शिलान्यास किया। क्योंकि इसकी  छत ढलाई का काम बाकी है। शेष काम अंतिम स्तर पर है, जल्द ही इसको पूरा कराने की तैयारी है।

CO Aniruddha Singh

इस संबंध में पीडीडीयू नगर सीओ अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि जन सहयोग से अलीनगर थाना अंतर्गत भुपौली पुलिस चौकी व लौंदा पुलिस चौकी नींव रखी गई है। वही सिकटियां चौकी का शिलान्यास कराया गया है। जबकि भूपौली पुलिस चौकी का भूमि पूजन छः माह पूर्व किया था। चौकी बन कर तैयार है। मेज कुर्सी के साथ पुलिस चौकी का भवन रंग-रोगन हो गया है। कुछ जमीन के फर्स का काम बाकी है, जैसे ही जमीन का फर्स का काम पूरा होता है ,उद्घाटन कराया जाएग। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता ने भरपूर सहयोग दिया, चौकी को पूरा हरा भरा करने का जिम्मा लिया है।

CO Aniruddha Singh

जब मदन मोहन मालवीय ने जन सहयोग के इतना विशाल काशी हिंदू विश्व विद्यालय बना दिया तो क्या हम लोग छोटी सी पुलिस चौकी नहीं बनवा सकते हैं। हर चीज संभव है। बस अच्छी सोच और कुछ करने की लगन होनी चाहिए। अलीनगर थाना इलाके की तीनों पुलिस चौकियां इसी सोच व पहल का परिणाम है। चौकी इंचार्ज और थाना प्रभारी की इस काम में दिलचस्पी काबिले तारीफ है। बहुत जल्द अन्य पुलिस चौकियां बन कर तैयार हो जाएंगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*