जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

लू लगने से एक व्यक्ति की मौत, बिहार के सीतामढ़ी का रहने वाला है व्यक्ति, मुगलसराय रोड किनारे मिला फेकू रावत का शव

जनपद में इन दिनों भीषण गर्मी का दौर जारी है। 48 डिग्री से अधिक का तापमान होने से सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। लोग घरों में रहकर गर्मी से बचने का जतन कर रहे हैं।
 

चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत जीटी रोड परमार कटरा के समीप एक व्यक्ति की भीषण गर्मी में लू लगने से मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक फेकू रावत बिहार निवासी बताया जा रहा है,जबकि पुलिस ने परिवार वाले को सूचना दे दी।

आपको बता दें कि जनपद में इन दिनों भीषण गर्मी का दौर जारी है। 48 डिग्री से अधिक का तापमान होने से सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। लोग घरों में रहकर गर्मी से बचने का जतन कर रहे हैं। इसी मुगलसराय में गर्मी और लू लगने से एक लोगों की मौत हो गई है जिसका शव सड़क किनारे मिला है। बिहार के सीतामढ़ी का रहने वाला मृतक फेकू रावत मुगलसराय में मजदूरी का कार्य करता था। मंगलवार की सुबह परमार कटरा के रोड किनारे मृतक का शव को देखकर  टहलने वाले लोग पुलिस को सूचना दिए, सूचना पर पहुंची मुगलसराय पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसके पॉकेट से आधार कार्ड के माध्यम से पहचान की।

इस संबंध में मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि सुबह के समय सूचना मिली थी,शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक की पहचान आधार कार्ड के माध्यम से सीतामढ़ी बिहार निवासी फेकू रावत बताया जा रहा है। मुगलसराय में मजदूरी का कार्य करता था, परिवार वाले को सूचना दे दी गई है। प्रथम दृष्टि मृतक का शव देखकर  लू लगने से मौत हुई है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*