जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चूहे ने गुल कर दी 5000 घरों की बिजली, कई घंटे तक परेशान रहे कर्मचारी व उपभोक्ता

दुलहीपुर में चूहे के चलते चंधासी फीडर के पांच हजार घरों की चार घंटे तक बिजली गुल रही। सोमवार को दोपहर में करीब डेढ़ बजे उपकेंद्र के चंधासी फीडर के पैनल में चूहा घुस गया, जिससे शार्ट सर्किट हो गया और आपूर्ति ठप हो गई।
 

चंधासी फीडर के पैनल में चूहे के घुसने के कारण हुआ शॉर्ट सर्किट

चूहे ने गुल कर दी 5000 घरों की बिजली

 4 घंटे ठप रही आपूर्ति 

 

चंदौली जिले के दुलहीपुर में चूहे के चलते चंधासी फीडर के पांच हजार घरों की चार घंटे तक बिजली गुल रही। सोमवार को दोपहर में करीब डेढ़ बजे उपकेंद्र के चंधासी फीडर के पैनल में चूहा घुस गया, जिससे शार्ट सर्किट हो गया और आपूर्ति ठप हो गई। चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बिजली आपूर्ति बहाल हो पाई।


आपको बता दें कि चंधासी बिजली उपकेंद्र के 11 केवी के पैनल में सोमवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे तेज आवाज के साथ शॉर्ट सर्किट के चलते पांच हजार उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। उपकेंद्र पर तैनात एसएसओ ने जेई मुकेश कुमार यादव को जानकारी दी। जेई ने निर्देश पर कर्मचारियों ने फीडर से जुड़े क्षेत्र में पेट्रोलिंग शुरू की। इस दौरान कहीं भी कोई समस्या नजर नहीं आई। इसके बाद जब कर्मचारियों ने पैनल को खोला तो देखा कि चंधासी फीडर के पैनल में चूहा मरा हुआ है। इसके बाद कर्मचारियों ने उसे वहां से हटाया और आपूर्ति को बहाल किया। 


इस संबंध में एसडीओ मनोज कुमार कश्यप ने बताया कि पैनल में चूहा घुस जाने के कारण हुए शॉर्ट सर्किट के चलते चंधासी फीडर की बिजली आपूर्ति बंद हो गई थी। गड़बड़ी को दुरुस्त कर आपूर्ति बहाल कर दी गई है।


18 घंटे ठप रही 12 गांवों की बिजली आपूर्ति


वही नियामताबाद क्षेत्र के सरने गांव में जेसीबी से नाले की सफाई के दौरान रविवार की शाम हाईटेंशन लाइन का खंभा गिर गया । इससे सरने, पुरवा पर, भरतपुर, रामपुर, नियामताबाद, सिरसी, पचोखर, पांडेयपुर, बुधवार, सिकंदरपुर, चंदाइत, उसडौरी, सहित 12 गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। जिससे 18 घंटे तक 12 गांवों की बिजली आपूर्ति ठप रही। सोमवार को खंभा लगाते समय गांव के एक व्यक्ति ने अपनी जमीन होने की बात कहकर तार जोड़ने से रोक दिया। घंटों पंचायत के बाद आपूर्ति बहाल हो पाई।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*