मुगलसराय पुलिस महाकुंभ ड्यूटी में व्यस्त, चोर बाइक चोरी में मस्त

मुगलसराय कोतवाली इलाके में सक्रिय हैं बाइक चोर
घरों में भी हो रही हैं चोरियां
जानिए क्या बोले एसपी आदित्य लाग्हे
चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत बाइक चोरों का गैंग सक्रिय हो गया है, वहीं पुलिस की निष्करता यह है कि क्षेत्र में हुई चोरियों को खुलासा करना तो दूर किसी घटना का सुराग तक नहीं लग रही है। जिससे अज्ञात चोरों का मन बड़ा हुआ है। एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि जैसे ही अतिरिक्त फोर्स उपलब्ध होती है। बाइक चोरी के मामलों का भी खुलासा किया जाएगा।

एक महीने में इतनी बाइक चोरियां
आपको बता दें कि मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत मैनाताली कूड़ा बाजार के गुलाब प्रसाद की 3 फरवरी की देर रात उनके घर के सामने से बाइक चोरी हो गई थी।इसके बाद गुलाब ने कोतवाली में तहरीर दी।
( 2) विनोद गुप्ता जो हनुमानपुर के निवासी हैं। जिनकी बाइक 31 जनवरी की रात 9 बजे साहकुटी ईदगाह के बाहर से गायब हो गई, जिसके बाद सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से तीन युवक ले जाते देखे गए, तहरीर के आधार पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया।
(3) 31 जनवरी की रात जहांगीर की घर के सामने खड़ी बाइक गायब हो गई। जो कसाब महाल के निवासी हैं, इसके बाद कोतवाली में जहांगीर ने तहरीर दिया।
(4) शमशाद अली जो नाथूपुर के निवासी हैं, 27 जनवरी को अपनी मोटरसाइकिल लेकर दुल्हन पैलेस मुगलसराय लॉन आए थे, लॉन के बाहर बाइक खड़ी कर कर खाना खाने गए। जैसे ही लॉन से बाहर आए लेकिन बाइक गायब थी।
(5) 31 जनवरी की देर रात अशोक कुमार पांडे अपनी मोटरसाइकिल घर के दरवाजे पर खड़ी किए थे। सुबह देखा तो गायब थी जिसके बाद पुलिस को सूचना दी।
(6) अमरेश कुमार जो सहजौर के निवासी हैं, जिनकी बाइक 27 जनवरी को नाथूपुर से चोरी हो गई, आसपास काफी खोजबीन के बाद जब नहीं मिली तो मुगलसराय कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।
(7) वाराणसी के पांडेपुर निवासी राकेश कुमार विश्वकर्मा जो किसी काम से मुगलसराय परमार कटरा 1 जनवरी की देर रात अपनी मोटरसाइकिल से आए हुए थे। मोटरसाइकिल कटरा के एक तरफ लगाकर सामान लेने लगे। जब कटरा के पास पहुंचे तो देखा कि बाइक गायब है।
(8) संतोष कुमार जो गल्लामंडी के निवासी हैं, 1 जनवरी को समय लगभग 9:00 बजे रात में अपने भाई मनीष जायसवाल की मोटरसाइकिल से ट्यूशन पढ़ने के लिए ओल्ड सेंट्रल कॉलोनी गए हुए थे। जैसे ही बाइक क्वार्टर के अंदर खड़ा कर ट्यूशन पढ़ने लगे। जब पढ़कर बाहर निकले तो देखा की बाइक गायब है। (9) 31 जनवरी की रात करमजीत अपने दूसरे मकान सुभाष नगर गोंदिया मथ के पास बुलेट बाइक खड़ी करके सोने चले गए थे। जैसे ही सुबह आकर देखा तो घर पर खड़ी बाइक गायब थी। उसके बाद 112 को सूचना के बाद थाने पर तहरीर दी।
(10) 30 दिसंबर को अब्दुल सलाम जो चौरहट नई बस्ती अपने दरवाजे पर मोटरसाइकिल खड़ी कर सोने चले गए थे जब सुबह देखा तो दरवाजे पर से बाइक गायब थी। इसके बाद सलाम ने चौकी पर तहरीर दी।( 11) 7 जनवरी को सेमरा के रहने वाले अंकित कुमार अपने घर के सामने मोटरसाइकिल खड़ी कर सोने चले गए थे। जैसे ही सुबह देखा तो गायब थी। फिर अपने नजदीकी कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया।

पुलिस वालों के भी घर में हो रही हैं चोरियां
जुनैद अहमद जो जनपद वाराणसी में पुलिस रेडियो शाखा में नियुक्त है। वर्तमान समय में डीएलडब्ल्यू में परिवार के साथ रहते हैं। जिनका अपना निजी मकान मुगलसराय के ग्राम बखरा साहूपुरी में बनवाया है। 11 जनवरी की देर रात इनके मकान से 7 से 8 लाख रुपए के आभूषण चोरी हो गया। सीसीटीवी के कैमरे के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।
यह घटना मुगलसराय पुलिस की नाकामी को उजागर करती है, लोग अक्सर यह सोचते हैं कि पुलिस की मौजूदगी के बावजूद ऐसी घटनाएं घटित होती है तो सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगते हैं।
अतिरिक्त फोर्स होते ही बाइक चोरी का होगा खुलासा
इस संबंध में एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि इस समय महाकुंभ में सुरक्षा व्यवस्था के तहत सभी पुलिस फोर्स तैनात है, जिससे अन्य अपराधों का खुलासा और गुडवर्क करने में कठिनाई हो रही है। उन्होंने कहा कि जैसे ही अतिरिक्त फोर्स उपलब्ध होती है, बाइक चोरी के मामलों का भी खुलासा किया जाएगा। एसपी ने यह भी बताया कि पिछले कुछ दिनों में जो भी बड़ी घटनाएं घटी हैं, उनका खुलासा किया गया है। इसके साथ ही थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं कि वे प्रार्थना पत्रों के आधार पर एफआईआर दर्ज करें, ताकि जांच और कार्रवाई में तेजी लाई जा सके।
उनका मानना है कि इस तरह से पुलिस प्रशासन को और बेहतर तरीके से काम करने में मदद मिलेगी, और अपराधों की रोकथाम के लिए उचित कदम उठाए जा सकेंगे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*