CCTV कैमरे में कैद हो गए हैं बाइक चोर, फुटेज देखकर भी चोर नहीं पकड़ पा रही पुलिस
मुगलसराय में बाइक चोरों का गिरोह फिर हुआ सक्रिय
पुलिस की कार्रप्रणाली पर उठने लगे हैं सवाल
अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं लगा पायी पुलिस
चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के औद्योगिक नगर चौकी अंतर्गत एक बार फिर बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला रस प्लास्टिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का है, जहां मजदूर बनकर फैक्ट्री में घुसे चोरों ने एक मजदूर की बाइक पर हाथ साफ कर दिया। पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित बाइक चालक दीपक कुमार ने घटना की सूचना पुलिस को दी, लेकिन अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि औद्योगिक नगर चौकी के इंचार्ज गश्त में पूरी तरह पस्त नजर आ रहे हैं। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है। वहीं, चोर बेखौफ होकर क्षेत्र में वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। लोगों ने पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और सख्त कार्रवाई की मांग की है।

गौरतलब है कि मुगलसराय में पिछले कुछ महीनों से बाइक चोरी की वारदातें लगातार हो रही हैं। 3 फरवरी 2025 को मैनाताली कूड़ा बाजार से गुलाब प्रसाद के घर के सामने से बाइक चोरी हुई थी। 31 जनवरी को विनोद गुप्ता की बाइक ईदगाह के बाहर से, वहीं कसाब महाल निवासी जहांगीर, नाथूपुर निवासी शमशाद अली, अशोक पांडेय और अमरेश कुमार की बाइकें भी अलग-अलग स्थानों से गायब हो चुकी हैं।

इतना ही नहीं, 1 जनवरी को वाराणसी के पांडेपुर निवासी राकेश कुमार और ओल्ड सेंट्रल कॉलोनी के संतोष कुमार की बाइकें भी चोरी हो गई थीं। इसी तरह दिसंबर और जुलाई 2024 में भी चौरहट, भोजपुर और सेमरा गांव से वाहन चोरी की घटनाएं दर्ज की गई थीं।

इन सभी घटनाओं का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है, जिससे मुगलसराय पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। चार तगड़े क्राइम इंस्पेक्टरों की मौजूदगी के बावजूद चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं, जिससे क्षेत्रीय लोगों में असुरक्षा की भावना गहराती जा रही है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






