जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदरखा गांव के समीप बदमाशों ने लूटी बाइक, तमंचा सटाकर मोबाइल से लूट

अलीनगर थाना क्षेत्र के चंदरखा गांव के समीप बदमाशों ने तमंचा सटाकर मोबाइल दुकानदार की बाइक लूट ली। भुक्तभोगी ने इसका विरोध करते हुए एक लुटेरे को पकड़कर पीटना शुरू किया तो उसके साथ आए बदमाश आंख में मिर्ची पाउडर फेंककर भाग निकले।
 

भरछा गांव निवासी मनोज से हुयी है लूट

पुलिस को घटना लग रही संदिग्ध

पूर्व में जुड़े विवाद को लेकर भी की जा रही है जांच

 

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के चंदरखा गांव के समीप बदमाशों ने तमंचा सटाकर मोबाइल दुकानदार की बाइक लूट ली। भुक्तभोगी ने इसका विरोध करते हुए एक लुटेरे को पकड़कर पीटना शुरू किया तो उसके साथ आए बदमाश आंख में मिर्ची पाउडर फेंककर भाग निकले। सूचना के बाद पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुटी रही।

भरछा गांव निवासी मनोज की मोबाइल की दुकान है। वह सोमवार की रात दुकान बंद कर घर जा रहे थे। बीच रास्ते एक युवक ने उनसे लिफ्ट मांगी। उन्होंने उसे बाइक पर बैठा लिया। इसके बाद बदमाश ने पीछे से तमंचा सटा दिया। दुकानदार ने अकेले लुटेरे को पीटना शुरू कर दिया। हालांकि उसके साथ दो और बदमाश पीछे से आए और दुकानदार की आंख में मिर्ची पाउडर फेंक दिया। बदमाश दुकानदार की बाइक और दुकान की चाबी लेकर भाग निकले। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। भुक्तभोगी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है। छिनौती की घटना से लोगों में आक्रोश है। लोगों ने बताया कि पहले भी इस इलाके में छिनैती की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस कभी गश्त नहीं करती है। इसके चलते बदमाशों के हौसले बुलंद हैं।

इस संबंध में विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है। वैसे दोनों के बीच पूर्व में किसी विवाद सम्बंधी पहलू पर भी जांच की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*