कुत्ते को बचाने में बाइक सवार की मौत, मटकुट्टा ओवरब्रिज पर हादसा
मटकुट्टा ओवरब्रिज पर दर्दनाक हादसा
कुत्ते को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हुई बाइक
रेलिंग से टकराकर पुल से नीचे गिरा युवक
डी-फार्मा छात्र दीपक की मौके पर मौत
चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र स्थित मटकुट्टा रेलवे ओवरब्रिज पर बुधवार की दोपहर दर्दनाक हादसा हुआ। सामने अचानक आए कुत्ते को बचाने के लिए बाइक अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा गई। हादसे में बाइक पर पीछे बैठे 22 वर्षीय युवक दीपक कुमार की पुल से नीचे गिरकर मौके पर ही मौत हो गई। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और मृतक के घर कोहराम मच गया।
जानकारी के मुताबिक, बसनी गांव निवासी यमुना प्रसाद का पुत्र दीपक कुमार डी-फार्मा का छात्र था और पटपरा स्थित एक निजी फार्मेसी संस्थान में पढ़ाई करता था। बुधवार को वह अपने गांव के ही सतीश कुमार के साथ बाइक से पटपरा से सरेसर जा रहा था। जैसे ही दोनों मटकुट्टा ओवरब्रिज पर पहुंचे, तभी अचानक सड़क पर एक कुत्ता आ गया। उसे बचाने की कोशिश में बाइक रेलिंग से टकरा गई। हादसे में दीपक पुल से नीचे जा गिरा और गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही सतीश ने परिजनों और पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में रोते-बिलखते परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के चाचा मनोज कुमार ने बताया कि दीपक बेहद होनहार छात्र था और अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। उसके असमय निधन से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






