जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चाइनीज मांझे ने काट दिया बाइक सवार का गला, हॉस्पिटल में की गयी सर्जरी

 खून से लथपथ युवक को तत्काल स्थानीय लोगों ने पास के लतीफ हॉस्पीटल में भर्ती कराया, जहां पर सर्जरी के बाद युवक की हालत में सुधार हुआ है।
 

मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के पड़ाव चौराहे की घटना

नजदीकी एक अस्पताल में भर्ती है घायल सुरेन्द्र

जिले में खूब बिक रहे हैं चाइनीज मांझे..कौन करेगा कार्रवाई

चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के पड़ाव चौराहे के समीप शुक्रवार को चाइनीज मांझा के चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक का गला पूरी तरह से कट गया। गला कटने के बाद ही वह युवक मौके पर ही बेहोश हो गया और उसका शरीर खून से लथपथ हो गया।

 जानकारी के अनुसार इस बाइक सवार की हालत को देखकर स्थानीय लोगों ने तत्काल उसे नजदीकी एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल वह खतरे से बाहर है।

 बताया जा रहा है कि वाराणसी जिले के लहरतारा इलाका के रहने वाले सुरेंद्र एक कंपनी में सेल्समैन के रूप में काम करते हैं। शुक्रवार की शाम को वह राजघाट से पड़ाव की ओर जा रहे थे। इसी दौरान राजघाट पुल के ढलान पर सुजाबाद पुलिस चौकी के निकट उनके गले में चाइनीज मांझा फंस गया। कुछ करने के पहले उनकी गाड़ी जैसे ही आगे बढ़ी उनका गला इससे कट गया और बाइक पर खून के छींटे दिखाई देने लगे। इसके बाद वह तत्काल बाइक रोककर उतरे तो वह बाइक से गिर पड़े।

 खून से लथपथ युवक को तत्काल स्थानीय लोगों ने पास के लतीफ हॉस्पीटल में भर्ती कराया, जहां पर सर्जरी के बाद युवक की हालत में सुधार हुआ है। वहीं लोगों ने चाइनीस मांझे की बिक्री और इसका उपयोग करने वाले पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है। जिले में कई घटनाएं इस तरह की हो रही हैं और इसके बाद भी चाइनीज मांझे का व्यापार धड़ल्ले से हो रहा है।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*