जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौत, बिना नंबर प्लेट की थी मोटरसाइकिल. मृतक की नहीं हो सकी शिनाख्त

मृतक युवक के पास कोई पहचान पत्र नहीं मिला, वहीं जिस मोटरसाइकिल से वह यात्रा कर रहा था, उस पर नंबर प्लेट भी नहीं लगी थी। जिससे उसकी पहचान कर पाना और मुश्किल हो गया है।
 

बिना नंबर प्लेट की बाइक का एक्सीडेंट

बाइक सवार की दर्दनाक मौत

मृतक की पहचान करने में करें अलीनगर पुलिस की मदद

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे-2 पर स्थित चंद्रखा गांव के समीप रविवार दोपहर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अज्ञात वाहन की टक्कर से एक मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर अलीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो सकी।

Bike Riders Died

आपको बता दे की अलीनगर थाना अंतर्गत चंद्रखा गांव के समीप लगभग 2 बजे दोपहर के करीब तेज रफ्तार में आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी और वाहन चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर  अलीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। लगभग मृतक की उम्र  22 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। मृतक युवक के पास कोई पहचान पत्र नहीं मिला, वहीं जिस मोटरसाइकिल से वह यात्रा कर रहा था, उस पर नंबर प्लेट भी नहीं लगी थी। जिससे उसकी पहचान कर पाना और मुश्किल हो गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

Bike Riders Died


इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। कहां की अज्ञात वाहन की तलाश और मृतक की शिनाख्त में जुटी हुई है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*