जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ट्रक और बाइक की टक्कर में बाइक सवार का टूटा पैर, अस्पताल में भर्ती

 स्थानीय लोगों ने घटना के बाद तत्काल एंबुलेंस को फोन करके घायल बाइक सवार को अस्पताल भिजवाया और पुलिस को भी हादसे की सूचना दी।
 

अलीनगर थाना क्षेत्र के नियामताबाद के समीप हादसा

  तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मारी

ट्रक और बाइक की टक्कर में जोगिंदर का टूटा पैर

 चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के नियामताबाद के समीप चकिया मुगलसराय मार्ग पर ट्रक और बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको ग्रामीणों की सूचना पर एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भिजवाया गया।

 स्थानीय लोगों से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि नियामताबाद निवासी जोगिंदर उर्फ घूरे बाइक से कहीं जा रहे थे। ऐसे में जैसे ही वह गांव से निकलकर चकिया मुगलसराय मार्ग पर पहुंचे तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर गये। इससे उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया है।

 स्थानीय लोगों ने घटना के बाद तत्काल एंबुलेंस को फोन करके घायल बाइक सवार को अस्पताल भिजवाया और पुलिस को भी हादसे की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को तत्काल अस्पताल भिजवाने के साथ-साथ मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*