बिरहा गायिका ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या, पति के साथ चल रही थी अनबन, पुलिस कर रही मामले की जांच
चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लोको कॉलोनी में निष्प्रयोज्य हो चुके क्वार्टर नम्बर 411 एल में विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से रह रही बिरहा गायिका नीतू यादव पत्नी संजय यादव ने मंगलवार को कमरे के छत में लगे छड़ से रस्सी के सहारे फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। इसकी जानकारी होते ही आसपास ले लोगो में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामे के उपरांत पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
जानकारी के अनुसार धानापुर निवासी बिरहा गायक की पत्नी 30 वर्षीया नीतू यादव लोको कॉलोनी स्थित निष्प्रयोज्य हो चुके एक रेलवे क्वार्टर नम्बर 411 एलमें आईओडब्ल्यू की मिलीभगत से रेलवे का बिजली पानी इस्तेमाल करते हुए अकेले रहकर बिरहा गाने का कार्य करती थी। सूत्र बताते हैं कि पति-पत्नी के बीच अनबन चल रहा था। मंगलवार अपराह्न 2 बजे के करीब क्वार्टर के कमरे में छत से लगे छड़ में रस्सी के फंदे से झूलकर नीतू ने अपनी जान दे दी। इसकी जानकारी होने पर आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर मय पुलिस बल पहुंचे अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षण शेषधर पांडेय ने शव को उतरवाकर कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। वहीं पंचनामे के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*