जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

योगी के फरमान के बाद SIR में दिलचस्पी लेने लगे BJP विधायक, बूथों पर पहुंचकर भरवाया फॉर्म

विधायक ने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण इतनी ही गंभीरता से होना चाहिए कि आगामी चुनावों में कोई भी भ्रम या गड़बड़ी की स्थिति न बने। उन्होंने जिलाधिकारी को भी निर्देशित किया कि एसआईआर कार्य को समयबद्ध तरीके से शत-प्रतिशत पूर्ण कराया जाए।
 

मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल 


मुगलसराय में मतदाता विशेष पुनरीक्षण अभियान


मौके पर जाकर बढ़ाया कर्मचारियों व मतदाताओं का उत्साह


 कई बूथों पर पहुंचकर दिया गया फार्म भरवाया


ऐसे चल रहा है मतदाता सूची के शुद्धीकरण

चंदौली जिले में चल रहे मतदाता विशेष पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के अंतर्गत गुरुवार को मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र के विधायक रमेश जायसवाल ने विभिन्न बूथों पर पहुंचकर अभियान की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं, बीएलओ एवं स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित कर नए, छूटे और स्थानांतरित मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए प्रेरित किया। विधायक ने मतदाताओं से कहा कि लोकतंत्र की मजबूती मतदाता सूची के शुद्धीकरण और अधिक से अधिक पंजीकरण से ही संभव है।

 Mughalsarai MLA Ramesh Jaiswal  special voter revision campaign voter list purification process
विधायक रमेश जायसवाल बूथ पर जाकर SIR का काम देखते हुए

विधायक जायसवाल ने बूथ संख्या 85 व 86 कैलाशपुरी, बूथ संख्या 69 व 70 पटेल नगर, तथा बूथ संख्या 97, 98, 101 एवं 103 का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने स्वयं लोगों को फार्म भरवाने में सहयोग किया और बीएलओ को निर्देश दिया कि क्षेत्र के प्रत्येक पात्र नागरिक तक अभियान की जानकारी पहुंचे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि घर-घर संपर्क कर अधिक से अधिक लोगों को नामांकन कराने के लिए प्रेरित किया जाए, ताकि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रह जाए।

विधायक ने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण इतनी ही गंभीरता से होना चाहिए कि आगामी चुनावों में कोई भी भ्रम या गड़बड़ी की स्थिति न बने। उन्होंने जिलाधिकारी को भी निर्देशित किया कि एसआईआर कार्य को समयबद्ध तरीके से शत-प्रतिशत पूर्ण कराया जाए। उन्होंने कहा कि हर युवा, महिला एवं नए मतदाताओं का पंजीकरण प्राथमिकता होनी चाहिए।

अभियान के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष कुन्दन सिंह, सभासद सुरेंद्र चौहान, अजीत मौर्या, सुनील विश्वकर्मा, निधि तिवारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने एकजुट होकर अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया। इस मौके पर क्षेत्र में लोकतांत्रिक सहभागिता बढ़ाने के लिए जागरूकता का संदेश भी दिया गया।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*