ग्राम प्रधानों और प्रधानाध्यापकों के लिए ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन

बीआरसी नियामताबाद में कार्यक्रम का आयोजन
खंड विकास अधिकारी ने 19 पैरामीटर पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी
बालिका शिक्षा और अभिभावकों को जागरूक करने पर जोर
निपुण भारत मिशन और डीबीटी पर हुई विशेष चर्चा
चंदौली जिले के नियामताबाद पर बीआरसी पर शनिवार की दोपहर प्रधानाध्यापक,ग्राम प्रधानों,स्थानीय प्राधिकारी, निकाय के सदस्यों हेतु ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्नामुखीकरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
आपको बता दें कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्राम प्रधानों और विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के बीच आपसी समन्वय स्थापित करते हुए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रत्येक बच्चे एवं अभिभावकों तक पहुंचाना है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

बताते चलें कि मुख्य अतिथि ने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद की योजनाओं का लाभ विद्यालय के प्रत्येक बच्चे तक पहुंचाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है ग्राम प्रधान और प्रधानाध्यापकों से आवाह्न किया कि आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें। विशिष्ट अतिथि खंड विकास अधिकारी नियमताबाद रूबेन शर्मा ने ग्राम प्रधानों से कहा कि प्रत्येक विद्यालय शासन द्वारा निर्धारित 19 पैरामीटर से संतृप्त हो जाए अवशेष कार्य विकास योजनाओं में शामिल करते हुए प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराया जाए।

खंड शिक्षा अधिकारी नियामताबाद मनोज यादव ने अपने संबोधन में बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए अभिभावकों को जागरूक करने पर बल दिया उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा गुणवत्ता परक योजनाओं पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में उमेश सिंह एआरपी ने निपुण भारत मिशन पर, रामदुलार सिंह ने डीबीटी पर सुरेंद्र कुमार ने ऑपरेशन कायाकल्प पर आनंद कुमार मिश्रा ने बालिका शिक्षा पर और अनीता कुमारी एस आर जी ने विद्यालय प्रबंध समिति पर व्यापक रूप से चर्चा की। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान बहादुरपुर में मेंराज अहमद, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पचोखर महेंद्र लाल श्रीवास्तव ने कार्यक्रम को संबोधित किया।
इस दौरान कार्यक्रम के अंत में खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की कार्यक्रम का संचालन चरणजीत सिंह एआरपी द्वारा किया गया कार्यक्रम में सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*