जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुगलसराय में सिक्स लेन सड़क के लिए मुख्यमंत्री को लिखी खून से चिट्ठी, बतायी मौके की हकीकत

संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि पत्र लिखते लिखते कलाम की स्याही सूख गई। इसलिए आज अपने खून से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को पत्र लिख रहा हूं।
 

वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक की मांग

कई दिनों से चला रहे हैं अपना आंदोलन

मुख्यमंत्री को खून से पत्र लिखकर रखी मांग

चंदौली जिले के मुगलसराय कस्बे में सिक्स लेन सड़क की मांग को लेकर आंदोलन में आज एक नया मोड़ आ गया, जब  नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक और उनके साथियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को खून से पत्र लिखकर नगर में सिक्स लेन रोड बनाने की मांग की।

Bloody letter to CM

इस अवसर पर नगर सीनियर एडवोकेट संतोष कुमार पाठक ने कहा कि उन्होंने मुगलसराय में सिक्स लेन रोड बनवाने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता से कई दौर की वार्ता की। कई पत्र लिखे। इसके साथ ही उपजिलाधिकारी मुगलसराय को कई पत्र दिया गया। फिर जिलाधिकारी चंदौली को सिक्स लेन बनवाने के लिए कई पत्र दिए। इसके साथ ही जिलाधिकारी से वार्ता भी की और मुख्यमंत्री को संबोधित कई पत्र भी जिलाधिकारी चंदौली को दिये गए, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। तो खून से पत्र लिखना पड़ रहा है।

Bloody letter

 संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि पत्र लिखते लिखते कलाम की स्याही सूख गई। इसलिए आज अपने खून से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को पत्र लिख रहा हूं। संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने खून से लिखे पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से कहा कि मुगलसराय में बहुत जाम लगता है, अधिकारी बिल्कुल सुन नहीं रहे हैं। आप मुख्यमंत्री जी तक सही बात नहीं पहुंचा रहे हैं। नगर में सिक्स लेन रोड बनवा दीजिए। क्योंकि मुगलसराय के जाम में एंबुलेंस फंस जाती है जिससे लोगों की जान चली जाती है। बच्चों की स्कूली बसें फंस जाती फंस जाती हैं, बच्चे भूख प्यास से तड़प कर रह जाते हैं, लोगों की ट्रेन छूट जाती है, अधिवक्ताओं को न्यायालय पहुंचने में जाम की वजह से विलम्ब हो जाता है जिससे न्यायिक कार्य बाधित होता है। अतः आप मुगलसराय में अब तो सिक्स लेन बनवा ही दीजिए।

Bloody letter

संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि सिक्स लेन सड़क पड़ाव चौराहे से बनाकर चली थी लेकिन गुरुद्वारा के पास आकर के इसको फोरलेन कर दिया गया। नगर में फोर लेन सड़क पहले से ही मौजूद है, उसी को तोड़कर के पहले से बनी सड़क से भी कम चौड़ाई की सड़क मुगलसराय नगर में बनाई जा रही है, जो हमें कतई मंजूर नहीं है। मुगलसराय में हर कीमत पर सिक्स लेन रोड चाहिए। मुगलसराय में जीटी रोड के दोनों तरफ पीडब्ल्यूडी की जमीन पहले से मौजूद है। जिसको खाली कराकर आराम से सिक्स लेन सड़क बनाई जा सकती है ।

इस अवसर पर संतोष कुमार पाठक एडवोकेट, हिमांशु तिवारी, अजय यादव उर्फ गोलू , चंद्रभूषण मिश्रा, सतनाम सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*