जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

हरियाणा के रोहतक में चंदौली की लड़की ने जीता कांस्य पदक, खेलो इंडिया में मिला मेडल

जनपद में खेलो इंडिया नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में किसी खिलाड़ी की ओर से जीता गया यह प्रथम मेडल है। इसके पूर्व में भी नेशनल स्तर पर नीलम ने 2 पदक जीता था।
 

बॉक्सिंग खिलाड़ी नीलम चौहान ने जीता है पदक

लगातार तीन पदक जीतने वाली खिलाड़ी बनी है नीलम

पदक जीतने पर किया गया सम्मान


हरियाणा के रोहतक में नेशनल बॉक्सिंग एकेडमी में आयोजित प्रथम खेलो इंडिया नेशनल लेवल सीनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जनपद चंदौली की बॉक्सिंग खिलाड़ी नीलम चौहान ने कांस्य पदक जीतकर जिले का गौरव बढ़ाया है। पदक जीतकर चंदौली वापस लौटने पर गुरुवार को चंदौली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के जिला सचिव और नीलम के कोच नंदकुमार नंद जी ने खिलाड़ी का जोरदार स्वागत किया।

 कोच नंद जी ने बताया कि नीलम ने 57 किलो भार वर्ग में हरियाणा, असम और राजस्थान के बॉक्सरों को हराकर यह पदक जीता है। जनपद में खेलो इंडिया नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में किसी खिलाड़ी की ओर से जीता गया यह प्रथम मेडल है। इसके पूर्व में भी नेशनल स्तर पर नीलम ने 2 पदक जीता था। यह नीलम का लगातार तीसरा नेशनल लेवल का पदक है।

 मेडल जीतकर जिले में लौटने पर नीलम को अंगवस्त्र और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मौजूद लोगों ने खिलाड़ियों का स्वागत और माल्यार्पण किया। साथ ही सबको मिठाई खिलाकर उन्हें भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया।

 इस मौके पर वसुंधरा शर्मा, पीयूष राठौड़, हैप्पी सिंह, शालिनी जयसवाल, सूरज, कृष्णा, शिवम, शुभम, प्रखर, सहित तमाम बॉक्सिंग के खिलाड़ी उपस्थित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*