ट्रेन में मिला बीएसएफ जवान का शव, मौत की वजह बनी रहस्य

पीडीडीयू जंक्शन पर विकलांग कोच में मिला शव
यात्रियों की सूचना पर जीआरपी और मेडिकल टीम पहुंची
महाराष्ट्र के अहमदनगर का रहने वाला था मृतक
चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में पीडीडीयू जंक्शन पर बुधवार की सुबह सवा नौ बजे अप की सियालदह अजमेर एक्सप्रेस के विकलांग कोच में एक बीएसएफ जवान का शव मिला। यात्रियों की सूचना पर पहुंची लोको अस्प्ताल के चिकित्सकों की टीम ने जांच के दौरान मौत होने की पुष्टि की। जीआरपी शव पीएम के लिए भेजकर अगली कार्रवाई में जुटी है। जीआरपी के अनुसार प्रथम दृष्टया जवान की मौत हार्ट अटैक से हुई। हालांकि पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।

आपको बता दें कि पीडीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या सात पर बुधवार की सुबह सवा नौ बजे सियालदह से अजमेर जा रही अप की अजमेर सियालदह एक्सप्रेस पहुंची। इस दौरान विकलांग कोच में सवार यात्रियों ने जीआरपी को सूचना दी कि एक व्यक्ति अचेत पड़ा है। इसकी जानकारी होने पर जीआरपी, आरपीएफ लोको अस्पताल के डाक्टरों के साथ पहुंच गई। वही जांच के दौरान डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वही शव की तलाशी में आईडी बरामद होने पर शिनाख्त हुआ।

इस दौरान पता चला कि महाराष्ट्र प्रांत के अहमदनगर जिले के परवारा थाना क्षेत्र के तकलमिया गांव निवासी 40 वर्षीय प्रवीण नाना पुत्र नाना साहेब 132 बटालियन बिहार किशनगंज में सिपाही के पद पर तैनात था। परिजनों के अनुसार वह 15 दिन की छुट्टी लेकर घर आया हुआ था। ट्रेन में शव कैसे मिला जानकारी नहीं है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*