साहब लोगों ने नहीं मानी कोई बात, 15 दुकानों पर चला गया ताबड़तोड़ बुलडोजर
फोरलेन निर्माण की जद में आ रहीं 15 दुकानों पर चला बुलडोजर
सरकारी जमीन पर बना ली गई थीं दुकानें
पीडब्ल्यूडी ने चेतावनी देने के बाद की कार्रवाई
चंदौली जिले के मुगलसराय इलाके में चकिया तिराहा से गोधना मोड़ तक बनाए जा रहे फोरलेन सड़क के लिए चकिया तिराहे पर बृहस्पतिवार को बुलडोजर से अवैध निर्माण ध्वस्त करा दिए गए। पूर्व में पीडब्ल्यूडी की ओर से सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाई गई 15 दुकानों के दुकानदारों को नोटिस भी जारी किया गया था। नोटिस के बावजूद कब्जा नहीं हटाने पर पीडब्ल्यूडी ने प्रशासन के सहयोग से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। इस दौरान दुकानदारों में खलबली मची रही।
पड़ाव से गोधना मोड़ तक फोरलेन सड़क का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। चकिया तिराहा स्थित पीडब्ल्यूडी की जमीन पर कुछ लोगों ने दुकान बनवा लिया था। अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों को हटाने के लिए कई बार पीडब्ल्यूडी की ओर से नोटिस भी जारी किया जा चुका है। इसके बावजूद दुकान हटाने के बजाय दुकानदारों ने धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया था। उन्होंने जिलाधिकारी को पत्रक सौंपकर 15 फीट जमीन सभी दुकानदारों को उपलब्ध कराने की मांग की थी। इस बीच पीड्ब्ल्यूडी ने प्रशासन के अधिकारियों के सहयोग से पुलिस की मौजूदगी में 15 दुकानें बुलडोजर से ध्वस्त कर दी गई।
इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन राजेश कुमार का कहना है कि ध्वस्त की गई दुकानें विभाग की जमीन पर अतिक्रमण कर बनाई गई थीं। सड़क चौड़ीकरण के दायरे में आने के ककारण दुकानें गिरा दी गई हैं। सरकार की मंशा के अनुरूप सड़क निर्माण का काम तेजी से करना है और इसमें आने वाले सारे अवरोध दूर किए जा रहे हैं।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






