जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गूगल मैप के भरोसे बस चलाना खतरनाक, श्रद्धालुओं की बस बैरिकेडिंग से टकराने पर 22 लोग घायल

बस के चालक और सहायक ने रास्ते का सही ज्ञान न होने के कारण गूगल मैप के नेविगेशन का सहारा लिया, जिससे बस गलत मार्ग पर पहुंच गई और रेलवे द्वारा लगाए गए वैरिकेडिंग से टकरा गई।
 

महाकुंभ स्नान से लौट रही बस बैरिकेडिंग से टकराई

22 श्रद्धालु बस हादसे हादसे में हुए घायल

घटना के बाद चालक और सहायक दोनों गाड़ी छोड़कर हो गए फरार

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर स्थित पड़ाव में महाकुंभ स्नान के बाद अयोध्या होते हुए वाराणसी में काशी विश्वनाथ दर्शन कर ओडिशा लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस गुरुवार की रात मालवीय पुल के पास बैरिकेडिंग से टकरा गई। घटना में 22 लोग घायल हो गए।

आपको बता दें कि बस में कुल 64 यात्री सवार थे, जो सभी ओडिशा के मयूरभंज जिले के बारीपोडा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। अगर प्रशासन ने समय रहते वैरिकेडिंग को हटवा दिया होता तो घटना नहीं घटती। बस के चालक और सहायक ने रास्ते का सही ज्ञान न होने के कारण गूगल मैप के नेविगेशन का सहारा लिया, जिससे बस गलत मार्ग पर पहुंच गई और रेलवे द्वारा लगाए गए वैरिकेडिंग से टकरा गई। टक्कर के बाद चालक और सहायक घटनास्थल से फरार हो गए। स्थानीय पुलिस और लोगों की मदद से सभी 22 घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से रामनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के बाद उन्हें छु‌ट्टी दे दी गई।

बताते चलें कि दुर्घटना के कारण मालवीय पुल और पड़ाव पीडीडीयू नगर मार्ग पर जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन और हाइड्रा की सहायता से बस को हटाया, तब जाकर यातायात सामान्य हुआ। श्रद्धालु बीते 16 फरवरी को ओडिशा के मयूरभंज, वारीपोड़ा से निकले थे और 18 फरवरी को प्रयागराज में कुंभ स्नान करने के बाद 19 फरवरी को अयोध्या पहुंचे। 20 फरवरी को वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करने के बाद रात 11:45 बजे ओडिशा के लिए रवाना हुए थे।

प्रशासन की बड़ी चूक हुई उजागर

घटना ने वाराणसी पुलिस प्रशासन की बड़ी चूक को उजागर किया है। मालवीय पुल पर भारी वाहनों के प्रतिबंध के बावजूद, वाराणसी की ओर से भारी वाहन पड़ाव की ओर जा रहे थे। यदि समय रहते प्रशासन ने उचित रोकथाम की होती तो यह दुर्घटना टल सकती थी। घायलों में सूबर्नवाला दत्तो, दीप्ति मलिक, ममता बोहरा, कमलापति, बसंतलता दास, मीनाक्षी साहू, विनती बेहरा, बुलबुल साव, तनुश्मिता दत्ता, प्रतिमा राना, लिपिश्री महाकुंड, सुभद्रा सुभादर सोनी, चाइना साहू, प्रसन्ना कुमार दास, तपन कुमार शाह, विनोद कुमार बेहरा, सुव्रत दत्ता, प्रभुपदा शुभम, पुरनचंद्र, शमिल, राहुल मिश्रा, आर्य वेहरा शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*