कई किलोमीटर घसीटती बाइक से निकलने लगा धुंआ, इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकनी पड़ी मेमू ट्रेन

जल्दबाजी में चली गयी दो खिलाड़ियों की जान
काफी दूर तक घसीटती रही ट्रेन में फंसी बाइक
हादसे से सबक लेना जरूरी
चंदौली जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र के कुछमन रेलवे क्रॉसिंग के पास जल्दबाजी में बंद क्रॉसिंग से बाइक पार करने के चक्कर में दो युवक की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत के बाद चलती ट्रेन को रोकना पड़ा, क्योंकि घसीटती जा रही बाइक से धुंआ निकलने लगा और किसी और अनहोनी की आशंका से पाइलट ने ट्रेन रोकी और यात्रियों की मदद से आगे फंसी बाइक को निकालने के बाद ट्रेन को रवाना किया जा सका।

बताया जा रहा है कि हादसे में मारे गए दोनों युवक फुटबॉल के प्लेयर थे और सुबह के समय फील्ड पर प्रैक्टिस करने के लिए जा रहे थे। रेलवे का गेट बंद होने के कारण वे क्रॉसिंग के गेट को बाइक लेकर क्रॉस कर रहे थे तभी बक्सर से डीडीयू जंक्शन की ओर जाने वाली पैसेंजर की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गयी। ट्रेन के इंजन में बाइक कई किलोमीटर तक फंस कर घसीटती चली गयी। जब ट्रेन सहरोई गांव के समीप पहुंची तो बाइक के घसीटने से धुआं निकलने लगा तो आनन फानन में चालक ने ट्रेन को रोककर यात्रियों की मदद से किसी तरह फंसी हुई बाइक को निकाला तब आगे ट्रेन रवाना हुई।

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र के कुचमन रेलवे क्रॉसिंग के समीप तारापुर रेलवे क्रांसिंग पर रविवार को बंद क्रॉसिंग से बाइक स्टार्ट कर पार करने के दौरान बक्सर डीडीयू मेमू पैसेंजर की चपेट में आने से दो फुटबॉल फ्लेयरों की दर्दनाक मौत हो गई और बाइक ट्रेन के इंजन में फंसकर कई किलोमीटर तक चली गई।
बताया जा रहा है कि 22 साल का प्रमोद कुमार पासवान पुत्र सुदर्शन पासवान मूलरूप से शहाबगंज थाना क्षेत्र का निवासी है। यह अपने ननिहाल के दयालपुर गांव में अपने मामा आनंद कुमार पासवान के यहां रहता था। हादसे में मारा गया दूसरा 20 वर्षीय युवक जीवनपुर निवासी आकाश यादव है। दोनों एक ही मोटरसाइकिल से फुटबॉल खेलने के लिए रेलवे ग्राउंड पर जा रहे थे, तभी की रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के कारण जल्दबाजी में बंद रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। तभी की अप लाइन की तरफ से आ रही बक्सर डीडीयू नगर मेमू पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मृत्यु हो गई।
घटना की जानकारी के बाद आरपीएफ अलीनगर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। ट्रेन की चपेट में आने से दोनों बाइक सवारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं ट्रेन में फांसी बाइक को सहरोई गांव के समीप यात्रियों की मदद से निकलकर ट्रेन को आगे रवाना किया गया। मौत की सूचना के बाद जहां खिलाड़ियों में शोक का माहौल है। वहीं परिजनों को लोग सांत्वना दे रहे हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*