जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कई किलोमीटर घसीटती बाइक से निकलने लगा धुंआ, इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकनी पड़ी मेमू ट्रेन

रेलवे का गेट बंद होने के कारण वे क्रॉसिंग के गेट को बाइक लेकर क्रॉस कर रहे थे तभी बक्सर से डीडीयू जंक्शन की ओर जाने वाली पैसेंजर की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गयी।
 

जल्दबाजी में चली गयी दो खिलाड़ियों की जान

काफी दूर तक घसीटती रही ट्रेन में फंसी बाइक

हादसे से सबक लेना जरूरी

चंदौली जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र के कुछमन रेलवे क्रॉसिंग के पास जल्दबाजी में  बंद क्रॉसिंग से बाइक पार करने के चक्कर में दो युवक की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत के बाद चलती ट्रेन को रोकना पड़ा, क्योंकि घसीटती जा रही बाइक से धुंआ निकलने लगा और किसी और अनहोनी की आशंका से पाइलट ने ट्रेन रोकी और यात्रियों की मदद से आगे फंसी बाइक को निकालने के बाद ट्रेन को रवाना किया जा सका।

bike accident

 बताया जा रहा है कि हादसे में मारे गए दोनों युवक फुटबॉल के प्लेयर थे और सुबह के समय फील्ड पर प्रैक्टिस करने के लिए जा रहे थे। रेलवे का गेट बंद होने के कारण वे क्रॉसिंग के गेट को बाइक लेकर क्रॉस कर रहे थे तभी बक्सर से डीडीयू जंक्शन की ओर जाने वाली पैसेंजर की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गयी। ट्रेन के इंजन में बाइक कई किलोमीटर तक फंस कर घसीटती चली गयी। जब ट्रेन सहरोई गांव के समीप पहुंची तो बाइक के घसीटने से धुआं निकलने लगा तो आनन फानन में चालक ने ट्रेन को रोककर यात्रियों की मदद से किसी तरह फंसी हुई बाइक को निकाला तब आगे ट्रेन रवाना हुई।

bike accident

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र के कुचमन रेलवे क्रॉसिंग के समीप तारापुर रेलवे क्रांसिंग पर रविवार को बंद क्रॉसिंग से बाइक स्टार्ट कर पार करने के दौरान बक्सर डीडीयू मेमू पैसेंजर की चपेट में आने से दो फुटबॉल फ्लेयरों की दर्दनाक मौत हो गई और बाइक ट्रेन के इंजन में फंसकर कई किलोमीटर तक चली गई।

bike accident

बताया जा रहा है कि 22 साल का प्रमोद कुमार पासवान पुत्र सुदर्शन पासवान मूलरूप से  शहाबगंज थाना क्षेत्र का निवासी है। यह अपने ननिहाल के दयालपुर गांव में अपने मामा आनंद कुमार पासवान के यहां रहता था। हादसे में मारा गया दूसरा 20 वर्षीय युवक जीवनपुर निवासी आकाश यादव है। दोनों एक ही मोटरसाइकिल से फुटबॉल खेलने के लिए रेलवे ग्राउंड पर जा रहे थे, तभी की रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के कारण जल्दबाजी में बंद रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। तभी की अप लाइन की तरफ से आ रही बक्सर डीडीयू नगर मेमू पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मृत्यु हो गई।

bike accident

घटना की जानकारी के बाद आरपीएफ अलीनगर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। ट्रेन की चपेट में आने से दोनों बाइक सवारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं ट्रेन में फांसी बाइक को सहरोई गांव के समीप यात्रियों की मदद से निकलकर ट्रेन को आगे रवाना किया गया। मौत की सूचना के बाद जहां खिलाड़ियों में शोक का माहौल है। वहीं परिजनों को लोग सांत्वना दे रहे हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*

News Hub