इतने शातिर हैं चोर, अब इलाके में किसी का खौफ नहीं

18 लाख के केबल ड्रम को हाईवा पर लादकर ले गए चोर
CCTV में कैद हुई वारदात
शनिवार रात चोरों ने दिया है वारदात को अंजाम
चंदौली जिले के मुगलसराय थाना क्षेत्र के कटेसर गांव में शनिवार रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। पड़ाव-रामनगर फोरलेन सड़क के किनारे रखे बिजली के दो भारी-भरकम केबल ड्रम चोरी हो गए। इन ड्रमों की कीमत करीब 18 लाख रुपये बताई जा रही है।
बताते चलें कि रविवार सुबह जब मजदूर काम पर पहुंचे तो केबल ड्रम गायब मिले। सूचना मिलने पर विभागीय अधिकारियों ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कराई। फुटेज देखकर सब दंग रह गए। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि चोर क्रेन और हाईवा (D.C.M.) वाहन की मदद से केबल ड्रम लादकर फरार हो रहे हैं।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह पूरी घटना पास के एक अपार्टमेंट में लगे कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज में क्रेन और डीसीएम का नंबर भी स्पष्ट नजर आ रहा है।
चोरी हुआ केबल, रामनगर से पड़ाव तक बन रही फोरलेन सड़क में डालने के लिए रखा गया था। मामले की जानकारी मिलने पर निर्माण कार्य के सुपरवाइजर संजय तिवारी ने जलीलपुर चौकी पर लिखित तहरीर दी है।

मुगलसराय थाना प्रभारी गगन राज सिंह ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है और क्रेन के नंबर के जरिए वाहन मालिक व चोरों की तलाश की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*