जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

महाप्रबंधक की उपस्थिति में प्रज्ज्वलित की गई Camp Fire

  इस दौरान शिविराग्नि (Grand Camp Fire) प्रज्ज्वलित की गई तथा प्रतिभागी स्काउट एवं गाइड जिला संघ की टीमों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
 

स्काउट एवं गाइड का आयोजन

द्वितीय राज्य स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव में शिविराग्नि समारोह

पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल मुख्यालय पर आयोजन

पूर्व मध्य रेल भारत स्काउट एवं गाइड राज्य मुख्यालय,हाजीपुर के तत्वावधान में पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल मुख्यालय स्थित पूर्व मध्य रेल इंटर कॉलेज में 15 अक्टूबर से स्काउट एवं गाइड के दूसरे राज्य स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव ( Cultural Carnival) का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार देर शाम को उत्सव के अंतर्गत शिविराग्नि समारोह (Camp Fire) का आयोजन किया गया।

Cultural Carnival DDU

महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह के मुख्य आतिथ्य और पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन (ECRWWO) की अध्यक्षा श्रीमती सुनीता सिंह के विशिष्ट आतिथ्य में डीडीयू मंडल द्वारा गुरुवार को स्काउट एवं गाइड के द्वितीय राज्य स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव के अंतर्गत शिविराग्नि समारोह का आयोजन किया गया।  इस दौरान शिविराग्नि (Grand Camp Fire) प्रज्ज्वलित की गई तथा प्रतिभागी स्काउट एवं गाइड जिला संघ की टीमों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों, आयोजकों एवं प्रतिभागी टीमों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। महाप्रबंधक द्वारा अपने संबोधन में उत्सव में प्रतिभाग करने वाले सभी का उत्साहवर्द्धन किया गया एवं उत्सव के सफल आयोजन हेतु उन्हें शुभकामनाएं दी गई। उन्होंने कहा ऐसे आयोजन स्काउट एवं गाइड सदस्यों के मानसिक, बौद्धिक एवं शारीरिक विकास तथा सेवाभाव में अत्यंत सहायक होते हैं। उच्च कोटि के उत्सव आयोजन हेतु महाप्रबंधक द्वारा आयोजको सहित प्रतिभागी टीमों के लिए पुरस्कार भी घोषित किया गया।

Cultural Carnival DDU

कार्यक्रम के दौरान प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक सह मुख्य राज्य आयुक्त/पूर्व मध्य रेल भारत स्काउट एवं गाइड श्री एसके प्रसाद, मंडल रेल प्रबंधक सह अध्यक्ष/पूर्व मध्य रेल स्काउट एवं गाइड जिला संघ डीडीयू श्री राजेश गुप्ता के साथ डीडीयू मंडल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती मीनाक्षी तथा पूर्व मध्य रेल मुख्यालय एवं डीडीयू मंडल के उच्चाधिकारी, महिला कल्याण संगठन की सदस्याएँ, कर्मचारी  यूनियन एवं एसोसिएशन के सदस्य तथा बड़ी संख्या में  प्रतिभागी टीमों के सदस्य शामिल रहे।

Cultural Carnival DDU

विदित हो कि इस सांस्कृतिक उत्सव में पूर्व मध्य रेल के पांच मंडलों से छह जिला संघों डीडीयू , दानापुर, धनबाद, सोनपुर, समस्तीपुर तथा गड़हरा से स्काउट, गाइड, रोवर्स, रेंजर्स आदि की टीमें के लगभग 400 सदस्य हिस्सा ले रहे हैं। रैली के दौरान प्रतिभागी टीमों के बीच शारीरिक दक्षता प्रदर्शन, गायन, नृत्य, पेंटिंग, कलाकृति निर्माण, वेशभूषा, पोस्टर निर्माण, रंगोली निर्माण, प्रदर्शनी आदि संबंधी विभिन्न गतिविधियों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।

Cultural Carnival DDU

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*