DRM ऑफिस की जांच में CBI का फैसला, इसलिए है 100 खाते सीज करने की तैयारी

सीबीआई तीन दिनों से पीडीडीयू नगर के बैंकों में में कर रही जांच
आरोपी रेलवे अफसरों के 100 खाते हो सकते हैं सीज
पदोन्नति में घूसखोरी के मामले में लेन देन का मामला
चंदौली जिले में पीडीडीयू रेल मंडल के दो अधिकारियों सहित 26 कर्मचारियों की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई की टीम उनके खिलाफ पुख्ता सुबूत जुटाने में लगी है। शुक्रवार को दोबारा लौटे सीबीआई के अफसर तीन दिन से आरोपियों के बैंक खाते, सर्विस बुक और उनके लेनदेन को खंगाल रहे हैं।

विभागीय सूत्रों की मानें तो लगभग 100 बैंक खाते सीज हो सकते हैं। लोको इंस्पेक्टर पद के लिए विभागीय परीक्षा चार मार्च को होनी थी। इसी दौरान पेपर लीक की सूचना पर सीबीआई टीम ने तीन मार्च को तीन स्थानों पर छापेमारी कर दो अधिकारियों सहित 26 रेलकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया। 1.17 करोड़ नगदी बरामद की गई। सीबीआई आरोपियों को लखनऊ लेकर चली गई। उनसे पूछताछ के बाद सीबीआई की बैंक विशेषज्ञ टीम बीते शुक्रवार की सुबह सात बजे फिर धमक पड़ी। टीम रेलवे एसबीआई शाखा सहित नगर स्थित बैंकों में पहुंचकर आरोपियों और उनके परिजनों के खातों की जांच कर रही है। अधिकारी दर्जनों बैंक खातों से हुए लेनदेन की ब्योरा जुटा चुके हैं।
टीम ने रविवार की दोपहर कई अधिकारियों और कर्मचारियों से डीआरएम कार्यालय में पूछताछ भी की।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*