DRM ऑफिस में CBI के हाथ लगे कई और सबूत, 26 आरोपी रेलकर्मियों पर और कसेगा शिकंजा

डीआरएम दफ्तर की फाइलें खंगाल सबूत जुटा रही CBI
पुख्ता साक्ष्य इकट्ठा कर 26 आरोपी रेलकर्मियों पर और शिकंजा कसने की तैयारी
प्रमोशन के नाम पर वसूली करने की आदत बनी जी का जंजाल
प्रोन्नति परीक्षा में सेंधमारी और रिश्वत मामले में दूसरी बार जांच करने आई सीबीआई की टीम गिरफ्तार सभी 26 रेलकर्मियों के खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाने में लगी है। सबूतों के आधार पर सीबीआई आरोपियों पर तगड़ा शिकंजा कसेगी। माना जा रहा है कि गिरफ्तार अफसरों और कर्मियों के बैंक खाते खंगालाने के बाद ईडी भी जांच कर सकती है।

पीडीडीयू मंडल में लोको पायलट की प्रोन्नति परीक्षा में पेपर लीक और रिश्वत की शिकायत पर तीन मार्च की रात सीबीआई ने अफसरों और कर्मियों के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी इस दौरान प्रश्नपत्र के साथ लगभग सवा करोड़ की नगदी बरामद हुई। चार मार्च को दिनभर जांच करने के बाद टीम दो रेल अफसरों सहित 26 रेलकर्मियों को गिरफ्तार कर लखनऊ ले गई।

इसके तीन दिन बाद शुक्रवार की सुबह सीबीआई की टीम फिर धमक
पड़ी। तब से अफसर मंडल कार्यालय में डेरा डाले हुए हैं। आरोपियों की संपत्तियों, लेन-देन की जांच की जा रही है। जिन बैंकों में खाते हैं, वहां भी संपर्क कर टीम डिटेल इकट्ठा कर रही है। सीबीआई के अफसर मंडल कार्यालय में बने अपने अस्थायी कैंप कार्यालय में रुके हैं।
कई और अफसरों के हो सकते हैं तबादले
पीडीडीयू नगर। लोको पायलटों की प्रोन्नति परीक्षा में धांधली सामने आने के बाद अब तक दो बड़े अफसर और 24 कर्मचारी गिरफ्तार हो चुके हैं। सभी को सस्पेंड किया जा चुका है। शुक्रवार देर शाम 28 अफसरों के तबादले कर दिए गए। इनमें 14 पीडीडीयू मंडल और 14 हाजीपुर जोन कार्यालय में तैनात थे। माना जा रहा है कि अभी कई अफसरों सहित वरिष्ठ अधिकारी भी मंडल से हटाए जा सकते हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*