रेलवे में प्रमोशन घोटाले की परतें खुलीं, CBI ने खंगाले बैंक खाते

गिरफ्तार रेलकर्मियों के परिजनों के बैंक खातों की जांच तेज
CBI ने छह महीने के भीतर हुए सभी प्रमोशनों की फाइलें मांगी
CBI जांच से मंडल कार्यालय में मचा हड़कंप
आज भी जांच जारी रख सकती है सीबीआई की टीम
चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में डीडीयू रेल मंडल में प्रमोशन में हुए भ्रष्टाचार की तह तक पहुंचने के लिए सोमवार को सीबीआई की टीम ने पकड़े गए अधिकारियों और कर्मचारियों की पत्नी और उनके भाइयों के बैंक खातों की छानबीन की। सीबीआई की टीम मंगलवार को भी जांच जारी रख सकती है।

आपको बता दें कि सीबीआई ने रेलकर्मियों के परिवार के यहां रह रहे अन्य सदस्यों के खातों का भी ब्योरा जुटाया है। डीडीयू रेल मंडल में प्रमोशन से जुड़ी परीक्षा में पेपर लीक के मामले में सीबीआई की टीम ने दो अधिकारियों समेत 26 लोगों को गिरफ्तार किया था। सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई की टीम ने फिर से नगर में डेरा डाल दिया। जांच कर साक्ष्य जुटाने के लिए सीबीआई की टीम को डीआरएम कार्यालय में प्रथम तल पर एक कमरा भी उपलब्ध कराया गया है।
अब तक की जांच में सीबीआई की टीम ने रेलकर्मियों के बैंक खातों का पूरा ब्योरा जुटाने के साथ ही आरोपियों की नियुक्ति से लेकर प्रमोशन और तबादलों से संबंधित फाइलें सीबीआई ने कब्जे में ले लिया है।
उधर, सोमवार को सीबीआई ने सभी आरोपियों के आश्रितों के बैंक खातों को भी खंगाला। इसमें रेलकर्मियों की पत्नी, भाई व अन्य संबंधियों के खाते शामिल रहे।
छह माह के प्रमोशन की फाइल भी मांगी-
डीडीयू रेल मंडल में प्रमोशन में हुए घोटाले का मामला सामने आने के बाद अब सीबीआई की नजर अन्य विभागों में हुए प्रमोशन पर भी पड़ गई है। सूत्रों के अनुसार सीबीआई की टीम ने रेलवे के मैकेनिकल, सिग्नल, इलेक्ट्रिकल, जनरल आदि विभागों में पिछले छह माह के दौरान हुए प्रमोशन की फाइल भी तलब की है। इससे मंडल रेल कार्यालय में खलबली मची रही।
तबादला कराने में जुटे अधिकारी-
डीडीयू रेल मंडल में सीबीआई की रेड के बाद बड़े पैमाने में तबादले हुए हैं। वहीं अब अन्य अधिकारी भी अपना तबादला कराने की फिराक में हैं। सूत्रों के अनुसार सीबीआई की जांच की आंच से बचने के लिए अन्य अधिकारी भी दूसरे मंडल में तबादला कराने में जुट गए हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*