जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

CBSE बालक वर्ग की अंडर 19 राष्ट्रीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का केंद्रीय मंत्री ने किया शुभारंभ

चंदौली जिले के पांडेयपुर स्थित एक पब्लिक स्कूल में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के बालक वर्ग के अंडर 19 राष्ट्रीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री व स्थानीय सांसद डा महेंद्र नाथ पांडेय ने किया।
 

CBSE की इस प्रतियोगिता में देश-विदेश के खिलाड़ी शामिल

जिले में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता की तारीफ

महेंद्र नाथ पांडेय ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला

चंदौली जिले के पांडेयपुर स्थित एक पब्लिक स्कूल में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के बालक वर्ग के अंडर 19 राष्ट्रीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री व स्थानीय सांसद डा महेंद्र नाथ पांडेय ने किया। परेड, मशाल जुलूस और सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ खेल का प्रारम्भ हुआ। पूरी टीमो को कुल 8 पुल में बाटा गया है। पहले ही दिन में प्रतिभागियों ने अपने-अपने दम खम दिखाने शुरू कर दिया है।


इस दौरान स्कूल के प्रबंधक ने मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री  व अन्य अतिथियों का स्वागत किया। स्वागत के उपरांत मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेकर मशाल स्थापित कर खेल का शुभारंभ किया। केंद्रीय मंत्री ने अपने संबोधन में खिलाड़ी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के खेलो इंडिया अभियान की देन है की आज भारतीय खिलाड़ी विभिन्न स्पर्धा में कीर्तिमान स्थापित कर देश के लिए मेडल लाने का काम कर रहे हैं। खेलो इंडिया की जिसकी दिन है कि चंदौली जैसे जिले में राष्ट्रीय स्तर की यह प्रतियोगिता हो रही है। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के साथ ही शुभकामनाएं दी।

National Volleyball Championship


   विदित हो कि इस नेशनल टूर्नामेंट में प्रत्येक टीम लीग मैच के लिए 4-4 मैच खेलेगी। जिसमें आज के खेल में विद्यादेवी जिन्दल स्कूल कोशी कला मथुरा ,वर्सेस डीएवी भेल स्कूल रानी पेट तमिलनाडु के बीच हुआ, जिसमें मथुरा की टीम ने 2-1 तमिलनाडु को शिकस्त दी। अन्य मैच एस०डी० पब्लिक स्कूल पटियाला व विद्यापीठ राजस्थान 0-2 से, अक्षरा विद्यालय निल्लौर आन्ध्र प्रेदश व पंजाब नेशनल स्कूल रूपनगर पंजाब 2-0 से, सेण्ट स्टीफेन हजारी बाग झारखण्ड के साथ, शारजाह इण्डियन स्कूल जुवैद 2-0, डालिम्स रोहनिया वाराणसी, एयर फोर्स गोल्डेन ज्युबलि पब्लिक स्कूल दिल्ली 2-0 शिकस्त दी।


इस दौरान सीबीएसई के आब्जर्वर निशान्त सिंह, संतोश सिंह के साथ ही विद्यालय परिवार के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।


खेल में लगभग 500 खिलाड़ी और 80 कोच व मैनेजर प्रतिभाग कर रहे हैं। स्कूल के प्रबंधक रजनीश सिंह ने  बताया कि सीबीएसई बोर्ड से सबंधित विद्यालयों के छात्रों के उत्थान एवं उनकी प्रगति व स्तर में एकरूपता लाने का कार्य करता है। इसके तहत सीबीएसई बोर्ड 24 खेलों का आयोजन प्रति वर्ष करता हैं। इसे क्लस्टर, जोन और राष्ट्रीय स्तर सहित तीन स्तरों किया जाता है। इसी कड़ी में तीन दिवसीय (16 से 19 नवंबर) बालक वर्ग की सीबीएसई राष्ट्रीय वालीबाल प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी जेएस पब्लिक स्कूल को सौंपी गई है।

National Volleyball Championship


इस प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न राज्यों के विद्यालयों के 36 टीमों के साथ ही कतर, जेद्दाह, जुवैजा (शारजाह), और कुवैत से कुल चार विदेशी टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*