ट्रेन चेन पुलिंग कर ला रहे थे अवैध शराब, अलीनगर पुलिस और RPF ने 3 तस्करों को धर दबोचा

अलीनगर पुलिस और RPF ने मिलकर चलाया संयुक्त ऑपरेशन
147 बोतलें की शराब बरामद
दो झोले और एक बैग में छिपा रखी थी 26 लीटर अवैध शराब
चंदौली जिले में शराब तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में चंदौली पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। अलीनगर थाना पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में मंगलवार को अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से कुल 147 बोतल (प्रत्येक 180 एमएल) 'अफसर च्वाइस' ब्रांड की शराब बरामद की गई, जिसकी कुल मात्रा 26.46 लीटर है।

आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे व आरपीएफ कमांडेंट जेथीन बी. राज के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक अनन्त चन्द्रशेखर और क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू राजीव सिसोदिया के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। मुखबिर की सूचना पर अलीनगर थाना क्षेत्र के लोको कॉलोनी हनुमान मंदिर चौराहा के पास चेकिंग के दौरान तीन संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर दो झोले और एक पिट्ठू बैग से अवैध शराब की बोतलें बरामद की गईं।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान:
संजय कुमार पुत्र अजीत कुमार, निवासी मौजीपुर, थाना नदी, जिला पटना (बिहार)
पंकज कुमार पुत्र स्व. राजबली राय, निवासी मौजीपुर, थाना नदी, जिला पटना (बिहार)
छोटू कुमार पुत्र शंकर राय, निवासी मौजीपुर, थाना नदी, जिला पटना (बिहार)
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ट्रेन की चेन पुलिंग कर अवैध शराब की तस्करी किया करते थे। पकड़े गए तीनों अभियुक्तों के खिलाफ अलीनगर थाने में आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत एफआईआर संख्या 209/25 दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी व बरामदगी में शामिल पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र, उप निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक राम सिंह, हेड कांस्टेबल रामाश्रय प्रसाद और आरपीएफ टीम में उप निरीक्षक अमरजीत दास, सी0टी0 भगवान सिंह, सी0टी0 योगेश कुमार, सी0टी0 अशोक कुमार यादव, शामिल रहें।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*