जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पड़ाव व मुगलसराय के बीच सिमट रही खेती, प्लाटिंग का काम जोरों पर, खूब बिक रही हैं जमीनें

चंदौली जिले के नियामताबाद विकास खंड क्षेत्र के 88 ग्राम पंचायतों में से 55 ग्राम पंचायतों में खेती बारी का काम खत्म होता जा रहा है, क्योंकि धड़ल्ले से हो रही प्लाटिंग से कृषि का रकबा दिन प्रतिदिन कम हो रहा है।
 

चंदौली व वाराणसी जिले के बॉर्डर पर जमीन की खरीद

रामनगर, पड़ाव, मुगलसराय नगर से सटे ग्राम पंचायतों में कम हो रही खेती

रामनगर औद्योगिक क्षेत्र एरिया के विस्तार के बाद और भी तेजी

चंदौली जिले के नियामताबाद विकास खंड क्षेत्र के 88 ग्राम पंचायतों में से 55 ग्राम पंचायतों में खेती बारी का काम खत्म होता जा रहा है, क्योंकि धड़ल्ले से हो रही प्लाटिंग से कृषि का रकबा दिन प्रतिदिन कम हो रहा है। लोग जमीनों की खरीद फरोख्त करके अपने घर बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि चंदौली व वाराणसी जिले के बॉर्डर पर रामनगर, पड़ाव, मुगलसराय नगर से सटे ग्राम पंचायतों में तेजी से प्लाटिंग का कार्य हो रहा है। जिले में औद्योगिक क्षेत्र फेज वन और फेज दो के बाद तीसरे औद्योगिक पार्क का कार्य तेजी से प्रगति पर है। इसमें सरकारी जमीन भी सरकारी कर्मचारियों की मिलीभगत से बिकती जा रही है। कॉलोनाइजर उस जमीन का उपयोग सस्ते में कर ले रहे हैं। 

वैसे अगर देखा जाय तो पं. कमला पति त्रिपाठी के प्रयास से क्षेत्र में कृषि को बढ़ावा देने के लिए गंगा से नहरों का जाल बिछाया गया था। खेती के फलीभूत होने से जिले को धान के कटोरे के रूप में पहचान बन गई। लेकि  अब इसी नियामताबाद विकास खंड के 88 में 55 ग्राम पंचायतों में कृषि की जगह औद्योगिक पार्क, प्लाटिंग का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। 

इसे भी पढ़ें - ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में भारी निवेश का दावा, 29000 युवाओं को सीधे रोजगार मिलने की उम्मीद ​​​​​​​

रामनगर औद्योगिक क्षेत्र एरिया फेज वन एवं फेज दो के बाद, क्षेत्र का सबसे कृषि उपजाऊ भूमि क्षेत्र चंदाइत शिवनाथ पुर में औद्योगिक पार्क का कार्य तेजी से बढ़ रहा है। रामनगर, पड़ाव, चंधासी, मुगलसराय, गोधना मोड़  के आस पास के दर्जनों गांवों में कृषि भूमि पर आशियाना बनाने के लिए प्लाटिंग तेजी से हो रही है।

 

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*