रिंग रोड पर भीषण सड़क हादसा: जीरो विजिबिलिटी के कारण टकराए 5 वाहन, 3 लोग गंभीर घायल
घने कोहरे के कारण रिंग रोड हादसा
लोहता के खेवशीपुर के पास भीषण टक्कर
हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल
. दो ट्रकों के उड़े जबरदस्त परखच्चे
घंटों लगा रहा रिंग रोड पर जाम
चंदौली और वाराणसी को जोड़ने वाले रिंग रोड पर गुरुवार की सुबह प्रकृति का कहर और तेज रफ्तार का जानलेवा मेल देखने को मिला। कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच विजिबिलिटी शून्य होने के कारण एक भीषण सड़क दुर्घटना घटित हुई। चंदौली-बनारस रिंग रोड पर सुबह-सुबह हुए इस हादसे ने यातायात व्यवस्था को पूरी तरह से ठप कर दिया और इलाके में अफरा-तफरी का माहौल पैदा कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कोहरा इतना घना था कि कुछ मीटर की दूरी पर भी वाहन दिखाई नहीं दे रहे थे।
खेवशीपुर के समीप हुआ भीषण हादसा
यह दर्दनाक हादसा वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खेवशीपुर गांव के समीप रिंग रोड पर घटित हुआ। जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह करीब 9 बजे जब वाहन अपनी गति से जा रहे थे, तभी कोहरे के कारण सड़क पर दृश्यता कम हो गई। इसी दौरान तेज रफ्तार में चल रहे वाहनों के बीच अचानक ब्रेक लगने से एक 'चेन रिएक्शन' शुरू हो गया। देखते ही देखते एक के बाद एक कुल पांच वाहन आपस में टकराते चले गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इसमें शामिल दो बड़े ट्रकों के परखच्चे उड़ गए।
हादसे में घायल और मची अफरा-तफरी
इस भीषण सड़क दुर्घटना में दो चालक और एक परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद रिंग रोड पर चीख-पुकार मच गई और आने-जाने वाले राहगीरों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत इस घटना की सूचना पुलिस को दी। दुर्घटना की गंभीरता को देखते हुए रिंग रोड पर यातायात पूरी तरह से रुक गया और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। क्षतिग्रस्त गाड़ियों के मलबे सड़क पर फैल जाने के कारण पैदल निकलना भी दूभर हो गया था।
पुलिस की कार्रवाई और यातायात बहाली
दुर्घटना की सूचना मिलते ही लोहता थाना पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों घायलों को क्षतिग्रस्त वाहनों से बाहर निकाला और इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। इसके बाद सड़क पर लगे लंबे जाम को खुलवाने के लिए पुलिस ने क्रेन की मदद ली। क्रेन के जरिए दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर किनारे किया गया। पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद घंटों बाद रिंग रोड पर यातायात को सुचारू रूप से संचालित किया जा सका।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






