जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जयपुरिया स्कूल के पास भीषण हादसा, वाराणसी-अयोध्या बस चलाने वाले युवक की गई जान

चंदौली के मुगलसराय में जयपुरिया स्कूल के पास सोमवार देर रात एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार रोडवेज चालक को टक्कर मार दी। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल 22 वर्षीय हिमांशु पाल की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई
 

जयपुरिया स्कूल के पास अज्ञात वाहन की टक्कर

• रोडवेज चालक हिमांशु पाल की दर्दनाक मौत

• वाराणसी से अयोध्या बस चलाता था मृतक

• पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज की सघन जांच

• लोहरा गांव के परिजनों में मचा कोहराम

 चंदौली जिले में सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के डांडी स्थित जयपुरिया स्कूल के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद टक्कर मारने वाला वाहन चालक मौके से फरार होने में सफल रहा।

इलाज के दौरान तोड़ा दम
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल युवक को तत्काल राजकीय महिला चिकित्सालय मुगलसराय में भर्ती कराया। हालांकि, चोटें इतनी गंभीर थीं कि डॉक्टरों के अथक प्रयासों के बावजूद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मृतक की पहचान मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के लोहरा (ऊसरापर) निवासी 22 वर्षीय हिमांशु पाल पुत्र रामकेश पाल के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि हिमांशु वाराणसी से अयोध्या मार्ग पर रोडवेज बस चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। सोमवार की रात वह अपनी बाइक से बनारस रोडवेज से वापस मुगलसराय की तरफ लौट रहा था, तभी वह इस हादसे का शिकार हो गया। जवान बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है।

पुलिस कर रही है वाहन की तलाश
इस घटना के संबंध में मुगलसराय कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दुर्घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि फरार अज्ञात वाहन और उसके चालक की पहचान की जा सके। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*