इसलिए की गयी दुलहीपुर व पड़ाव के आस-पास विशेष चेकिंग, पुलिस लाइन से गयी थी फोर्स
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे का फरमान
पैदल गश्त के साथ विशेष चेकिंग अभियान
स्थानीय लोगों से पुलिस ने की अपील
चंदौली जिले में मुगलसराय कोतवाली व पुलिस लाइन की संयुक्त टीम द्वारा मुगलसराय क्षेत्र के आसपास दुलहीपुर व पड़ाव के आस-पास संदिग्ध स्थानों और लोगों के साथ-साथ आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों की चेकिंग हेतु एक विशेष अभिान चलाया गया। विशेष अभियान के जरिए लोगों को सुरक्षा का संदेश देने की कोशिश की गयी।
जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में जनपद में चाक चौबन्द सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था तथा बालिकाओं व महिलाओं सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा अपने सर्किल के थाना क्षेत्र में व समस्त प्रभारी निरीक्षकों, थानाध्यक्षों और चौकी प्रभारियों के साथ संबंधित थाना व चौकी क्षेत्र में पुलिस बल के साथ सतर्क दृष्टि बनाए रखते हुए सायं पैदल गश्त किया जा रहा है।
इस पैदल गश्त के दौरान मिश्रित आबादी क्षेत्र एवं प्रमुख मार्गों, चौराहों, बाजारों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों आदि पर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की गहनता से चेकिंग की जाती है और संदिग्ध व आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है।
इसी क्रम में थाना मुगलसराय द्वारा पुलिस लाइन से दी गयी अतिरिक्त पुलिस बल के साथ पड़ाव चौराहे व दुलहीपुर के आसपास पैदल गश्त कर चेकिंग अभियान चलाया गया। गश्त के दौरान संदिग्ध और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की चेकिंग कि गयी तथा आमजन से अपील की गई कि संदिग्धों और आपराधिक प्रवृत्ति का कोई व्यक्ति दिखे तो तत्काल पुलिस को सूचना दें और पुलिस उस पर कार्रवाई करेगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*